शहर लखनऊ में दिखाई दे रही अवैध होर्डिंग्स की बाढ़, नगर निगम को नहीं कोई परवाह

Report – Ashish singh/Lucknow 

शहर में होटलों से लेकर आम लोगों की छतों तक होर्डिंग ही होर्डिंग नजर आती हैं. अब जबकि आंधी-तूफान का दौर भी शुरू हो गया है ऐसे में यह होर्डिंग कभी भी जानलेवा हो सकती हैं.

जिस तरह से पेड़ उखड कर सड़कों पर गिर रहे हैं और लोगों को चोट पहुंचा रहे हैं ऐसे में इन होर्डिंग के गिरने से कभी भी बड़ी घटना हो सकती है.

होर्डिंग्स

बीते वर्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण और लखनऊ नगर निगम ने आवासों पर लगी होर्डिंग को व्यावसायिक बताते हुए अवैध करार दिया था. इसके बाद इन्हे हटाने की योजना भी बनायी गयी, लेकिन समय से इस पर कार्रवाई नहीं हुई.

कांग्रेसी नेता शीला दीक्षित का कन्नौज से था करीबी रिश्ता, यहीं से शुरू हुआ था राजनीतिक कैरियर

यही कारण है कि खतरे की होर्डिंग आज भी पहले के जैसे ही खड़ी हैं और किसी बड़े हादसे का इन्तजार कर रही हैं.

हालाँकि मामले पर प्राधिकरण के सचिव मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि होर्डिंग का कार्यक्षेत्र प्राधिकरण और नगर निगम दोनों के तहत आता है इसलिए जल्द ही संयुक्त कार्रवाई होगी.

LIVE TV