शर्मनाक : बेटे ने साले के साथ मिलकर की थी मां की हत्या

बेटे लखनऊ। राजधानी के गोसाईगंज इलाके के भवानी खेड़ा गांव में रहने वाली वृद्ध महिला रामरती की हत्या उसके ही बेटे दुखीराम ने अपने साले पूर्णवासी के साथ मिलकर की थी। और तो और अपनी मां के गायब होने की रिपोर्ट थाने पर दर्ज कराकर शव को हत्या के तीन दिन बाद तालाब में फेका था। पुलिस ने हत्या में शामिल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

गोसाईगंज थानाध्यक्ष संजीवकांत मिश्रा के अनुसार आरोपियों ने पूछतांछ के दौरान हत्या का जुल्म कबूल कर लिया है। पुलिस के मुताबिक मृतका रामरती के बेटे दुखीराम ने अपने साले पूर्णवासी के साथ मिलकर तीस व इक्कतीस की रात गला रेत कर हत्या की थी। उसके बाद शव को घर में ही छुपाकर थाने में मां के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज करायी। दो अक्टूबर की रात मौका मिलते ही शव को गांव के बाहर बने तालाब में फेक दिया। तीन अक्टूबर की शाम को जब शव का कंकाल मिला तो पुलिस ने शिनाख्त करने की कोशिश की तो चूडी, कंगन और कडे से गायब महिला रामरती के रूप में ग्रामीणों ने की। तभी पुलिस ने शक मिटाने के लिए कंकाल का डीएनए टेस्ट कराया। पुलिस ने छानीबीन की तो उसके बेटे पर ही शक जा रहा था शक के आधार पर पुलिस ने पूछताछ के लिए दुखराम को थाने ले आयी जहां कड़ी पूछतांछ के बाद उसने अपना जुल्म कबूल किया है। साथ यह भी बताया कि इस हत्या में उसके साले पूर्णवासी ने भी साथ दिया। पुलिस ने पूर्णवासी को भी गिरफ्तार कर लिया। उससे भी पूछताछ जारी है।

बीमारी से परेशान होकर की थी मां की हत्या

गोसाईगंज पुलिस के मुताविक दुखराम ने अपनी बृद्ध मां की हत्या उसकी बीमारी से तंग आकर की थी। वह आये दिन कपड़ों में ही शौच कर देती थी जिसे लेकर उसकी पत्नी से उसका आये दिन झगड़ा होंता रहता था। जिससे आजिज आकर उसने अपने साले के साथ मिलकर हत्या कर दी।

 तीन दिन तक छुपाये रखा शव

अपनी मां की हत्या करने के बाद दुखीराम ने शव को तीन दिन तक घर में ही छुपाये रखा। फिर मौका पाकर शव को गांव के बाहर तालाबब में ठिकाने लगाया। जिसके बाद पुलिस को मिले कंकाल से हत्या का कारण स्पष्ट हुआ।

LIVE TV