तहसील में छापे के दौरान एडीएम को मिलीं शराब की खाली बोतलें

शराब
Demo Pic

देहरादून। एडीएम ने शुक्रवार को तहसील में छापेमारी की। इस दौरान उनको कार्यालय के डस्टबिन में शराब की खाली बोतलें और डिस्पोजेबल गिलास मिले। उन्होंने दो कर्मचारियों का चकराता तबादला कर दिया गया है। प्रशासन को लोगों की शिकायतें मिल रही थीं कि जाति, मूल निवास, आय प्रमाण पत्र आदि को बनाने में देरी की जा रही है। ऐसे में जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने एडीएम (प्रशासन) को तहसील में मौका मुआयना करने के निर्देश दिए।

शुक्रवार को एडीएम (प्रशासन) हरबीर सिंह ने तहसील में छापा मारा। उन्होंने स्टाफ से जाति, आय और मूल निवास प्रमाणपत्रों के लंबित आवेदन पत्र मंगवाए। इनकी संख्या काफी अधिक थी। इस पर एडीएम को खासा गुस्सा आया। उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को तलब किया और नाराजगी जताई। इसके बाद एडीएम को तहसील कार्यालय के एक कमरे में डस्टबिन में शराब की खाली बोतलें, डिस्पोजेबल गिलास, पानी की बोतलें मिलीं। एडीएम ने कहा कि कर्मचारी ड्यूटी के दौरान शराब पी रहे हैं। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

एडीएम ने तहसीलदार को कर्मचारी नवीन राणा और पंकज जोशी का स्थानांतरण चकराता करने के आदेश दिए। एडीएम ने बताया कि अन्य तहसीलों में भी छापे मारे जाएंगे। लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

दलालों को लेकर तहसील की पहले ही खूब किरकिरी हो चुकी है। एडीएम के छापे में एक बार फिर दलालों का मामला सामने आया है। यह खुलासा हुआ है कि प्रमाण पत्र बनाने के लिए दलाल फरियादियों से पैसे लेते हैं। लोगों ने एडीएम को बताया कि प्रमाण पत्र के लिए बार-बार तहसील के चक्कर काटने पड़ते हैं। कर्मचारी बार-बार कहते हैं कि अभी प्रमाण पत्र की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है।

प्रेमनगर निवासी एक महिला ने बताया कि उन्होंने एक दलाल को मूल निवास प्रमाणपत्र बनवाने के लिए दो हजार रुपये दिए थे। महीनों होने के बाद भी मूल निवास प्रमाण पत्र नहीं बना है। एडीएम प्रशासन हरबीर सिंह ने तहसीलदार को निर्देश दिए कि दलालों पर नजर रखी जाए। फरियादियों की समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाए।

एडीएम प्रशासन हरबीर सिंह ने अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जाते हुए तहसीलदार मुकेश रमोला को तलब किया। उन्होंने पूछा कि आखिर प्रमाण पत्रों के लिए आए आवेदन बड़ी संख्या में क्यों लंबित हैं। आफिस का माहौल क्यों खराब है। उन्होंने तहसीलदार को निर्देश दिए कि सिस्टम ठीक किया जाए।

कर्मचारियों की कार्यप्रणाली में सुधार लाने को उचित कदम उठाए जाएं। तो रो पड़ी महिला कर्मचारीलंबित प्रमाण पत्रों के चलते एडीएम प्रशासन ने जनाधार कार्यालय में एक महिला कर्मचारी की भी क्लास ली। उन्होंने कहा कि आखिर क्यों प्रमाण पत्र लंबित हैं। इस पर महिला कर्मचारी रो पड़ी। उसने कहा कि मेरी गलती नहीं है। पारिवारिक दिक्कतों के कारण मेरे काम में कमी आयी है। इसमें सुधार आ जाएगा।

LIVE TV