शरद पवार का सीधा हमला! बोले-मोदी ‘राष्ट्रीय आपदा’ हैं, उन्हें लोकसभा चुनाव में हराना जरूरी

अमरावती: एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक ‘राष्ट्रीय विपदा’ हैं और देश को सुरक्षित रखने के लिए लोकसभा चुनाव में उन्हें हराना जरूरी है|

पवार ने कहा कि मोदी को ना तो देश का नेतृत्व करने में विपक्ष की क्षमता की बात करनी चाहिए और ना ही पवार परिवार में एकता की| उन्होंने कहा कि यूपीए ने 2004 से लेकर एक दशक तक मनमोहन सिंह के नेतृत्व में देश को अच्छी तरह चलाया था| एनसीपी यूपीए का हिस्सा थी|

पवार ने कहा, “हम देश अच्छे से चला सकते हैं| मोदी को हमारी क्षमता की फिक्र करने की जरूरत नहीं है|” पवार ने वर्धा की एक रैली में अपने खिलाफ निजी हमले के लिए भी प्रधानमंत्री की आलोचना की| मोदी ने वर्धा की रैली में कहा था कि पवार की एनसीपी से पकड़ कमजोर हो गयी है और उनके परिवार में विवाद चल रहा है|

370 अनुच्छेद पर महबूबा मुफ्ती ने दिया बड़ा बयान

पवार ने कहा, “मैं अपने घर में खुश हूं| आपको चिंता की जरूरत नहीं है| आपके जीवन में आपका कोई घर नहीं रहा|” एनसीपी अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री एक अप्रैल को रैली के लिए वर्धा गये लेकिन महात्मा गांधी के सेवाग्राम आश्रम नहीं गये|

वह गांधीवादी होने का दावा करते हैं और चरखा चलाते हुए तस्वीरें खिंचाते हैं लेकिन उन्होंने सेवाग्राम आश्रम जाकर श्रद्धांजलि देना सही नहीं समझा| उन्होंने किसानों को लेकर भी केंद्र सरकार को घेरा|

LIVE TV