शनिदेव की चाहिए कृपा तो इन आदतों को अपनाएं

भगवान शनि को खुश करने के लिए लोग हर तरह की कोशिश करते हैं. वह शनि देव की कृपा पाने के लिए पूजा, व्रत और हर तरह के उपाय करते हैं. लेकिन रोजाना ही हम ऐसी भूल करते हैं, जिससे शनि देव अप्रसन्न हो जाते हैं और पता भी नहीं चलता है. शनि अप्रसन्न हो जाएं तो किसी भी काम में सफलता नहीं मिलती है.

भगवान शनि

शास्त्रों के मुताबिक, रोजाना की कुछ आदतों से पता चलता है कि शनि भगवान आप पर प्रसन्न हैं या नहीं.

रोजाना नहाने और खुद की साफ-सफाई रखने वालों पर भी शनि की कृपा होती है. शनि हमेशा मदद करते हैं. इसके अलावा जो सफाई कर्मचारियों का सम्मान करते हैं और उनकी आर्थिक मदद भी करते हैं. उनपर  शनिदेव की कृपा बनी रहती है. शनिवार का उपवास रखकर अपने हिस्से का भोजन गरीबों को देने की आदत है तो शनि की कृपा से अन्न के भंडार खुले रहेंगे.

मांस-मछली, मदिरा के सेवन से जो दूर रहते हैं. मछलियों को खाना खिलाते हैं, उनसे शनि हमेशा प्रसन्न रहते हैं.

यह भी पढ़ेंः आप भी नहीं जानते होंगे नमस्कार-नमस्ते का मतलब और इसमें छिपे गहरे राज

नेत्रहीन व्यक्ति को राह दिखाना, उनकी मदद करना शनि को खुश करने में सहायक सिद्ध होता है. जो लोग भी नेत्रहीन लोगों की अनदेखी नहीं करते, उनकी नि:स्वार्थ मदद करते हैं. शनिदेव हमेशा प्रसन्न रहते हैं और उनकी उन्नति का ध्यान रखते हैं.

जो लोग अपने नाखून काटते हैं और उन्हें साफ रखते हैं.  शनि ऐसा करने वालों का हमेशा खुश रखते हैं. यदि नाखून काटने में आलस करने लगें या आपके नाखून गंदे रहने लगें तो समझें कि आपको शनि दशा सुधारने के लिए उपाय करने चाहिए.

यह भी पढ़ेंः किस्मत का रोना मत रोइए, आपके नोट गिनने के तरीके में छिपी है ‘खोट’

कुत्तों की सेवा करने वालों से भगवान शनि हमेशा प्रसन्न होते हैं. कुत्तों को खाना देने वालों और उनको कभी ना सताने वालों के शनिदेव सभी कष्ट दूर करते हैं.

 

LIVE TV