‘शंघाई सहयोग संगठन’ शिखर सम्मेलन:पीएम मोदी ,पुतिन,शी जिनपिंग और इमरान की हो सकती है वर्चुअल बैठक

पाकिस्तान और चीन से ख़राब रिश्तों और तनाव के बीच पीएम मोदी की इन देशों के प्रमुख नेताओं से मुलाकात हो सकती है। मिली जानकारी के मुताबिक ‘शंघाई सहयोग संगठन’ [एससीओ ] शिखर सम्मेलन के दौरान हो सकती है।

‘शंघाई सहयोग संगठन’ शिखर सम्मेलन की मेजबानी रूस वर्चुअल माध्यम से कराने जा रहा है। भारतीय अधिकारीयों के अनुसार इस सम्मेलन का आयोजन 10 नवंबर को किया जायेगा।

इस सम्मेलन में हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ,चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पाकिस्तान के पीएम इमरान खान भी शामिल हो रहे हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस सम्मेलन में पीएम मोदी की मुलाकात जिनपिंग और इमरान से हो सकती है।


एससीओ शिखर सम्मेलन में भारत सुरक्षा और अन्य राजनीतिक मुद्दों पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहेगा और साथ ही साथ उस महत्वपूर्ण मंच पर आतंकवाद जैसे गंभीर मुद्दों पर अपनी बात रख सकता है। वहीँ मई महीने से सीमा पर जारी तनाव के बीच इस शिखर सम्मेलन में पहली बार पीएम मोदी और चीन के आलाकमान शी जिनपिंग आमने सामने हो सकते हैं।


वहीँ दूसरी तरफ ,इस सप्ताह भारत और चीन सीमा विवाद को हल करने के लिए आठवीं बार सैन्य स्तर की वार्ता हो सकती है। हालाँकि ,पिछले सात दौर की वार्ताओं के बाद भी दोनों देशो के बीच सीमा पर तनाव की स्तिथि वैसे ही बनी हुई है और दोनों देश किसी ठोस नतीजे पर नही पहुंच पाए हैं।

इसी बीच रूस ने भारत और चीन के बीच मध्यस्थता कराने वाली बात का खंडन किया है। रूस ने कहा कि “एससीओ फोरम का उपयोग हमेशा सदस्य देशों द्वारा आपसी भरोसे एवं विश्वास को बनाने के लिए किया जा सकता है “.

वहीँ इस बैठक में पाक पीएम इमरान खान भी उपस्थित रहने वाले हैं। ऐसे में पीएम मोदी पाकिस्तान को सीमा पार आतंकवाद फैलाने ,आतंकवादियों को सहायता ,समर्थन और वित्तीय सहायता प्रदान करवाने को लेकर घेर सकते हैं।
गौरतलब है कि भारत को खुद नवंबर के अंत में एससीओ प्रमुखों की बैठक की मेजबानी करनी है.

LIVE TV