शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज पेशवाई के साथ पहुंचे कुम्भ

रिपोर्ट- सैय्यद आकिब रजा

प्रयागराज। शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज भी आज पेशवाई के साथ कुंभ मेला क्षेत्र स्थित छावनी में पहुँचे। पेशवाई में घोड़े, हाथी पर सवार संन्यासी शामिल हुए।

इस पेशवाई की खास बात ये रही कि सभी अखाड़ो के साधु संत मौजूद रहे साथ ही किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर ने पेशवाई का स्वागत किया। पेशवाई को देखने के लिए श्रद्धालुओं का हुज़ूम भी साथ ही साथ लगा रहा।

पेशवाई अलोपीबाग स्थित शंकराचार्य आश्रम से शुरू होकर चुंगी नाका, जवाहर चौराहा से ओडी फोर्ट चौराहा, त्रिवेणी मार्ग से श्रीराम जानकी मंदिर बांध से आगे गंगापार संगम लोवर चौराहे पर आईं यहां से बाएं मोरी रोड चौराहा, शास्त्री पुल पार करके कुंभ मेला शिविर पहुचीं।

अखाड़े की पेशवाई के दौरान साधु संतों द्वारा फायरिंग कोई अपराध नहीं : अध्यक्ष

किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर ने कहा कि शंकराचार्य वासुदेवानंद उनके पिता की तरह है जब किसी ने भी किन्नर समाज का साथ नही दिया था। तब वासुदेवानंद महाराज ने उनका साथ दिया इसलिए आज उनकी पेशवाई में स्वागत करने के लिए किन्नर भी आये हुए हैं।

LIVE TV