अब नये अंदाज में करें व्हाट्सऐप पर टेक्स्टिंग

व्हाट्सऐपअगर व्हाट्सऐप एक ही फॉन्ट का इस्तेमाल करते-करते बोर हो गए है उनके लिए खुशखबरी है। अब व्हाट्सऐप एंड्रॉयड और आईओएस के बीटा वर्जन में नये फॉन्ट को शामिल करने की तैयारी कर रहा है। नये फॉन्ट की टेस्टिंग की जा रही है। इस फॉन्ट का नाम फिक्स्डसिस रखा गया है। गौर करने वाली बात है कि माइक्रोसॉफ्ट के फॉन्ट का नाम भी यही है जिसे यूजर्स बहुत पसंद कर रहे हैं। लेकिन इस बात की अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गयी है की यह फॉन्ट यूजर्स के लिए कब तक लॉन्च किया जाएगा।

व्हाट्सऐप के बीटा वर्जन में

व्हाट्सऐप एंड्रॉयड का वी2.16.179 (बीटा वर्जन) यू़ज़र के लिए गूगल प्ले के बीटा प्रोग्राम के जरिए उपलब्ध है। इस वर्जन पर नया फॉन्ट देखा जा सकता है। इसके साथ ही आईओएस बीटा ऐप पर भी नए फॉन्ट के आने की खबरें हैं।

सभी यूज़र को नए फॉन्ट के इस्तेमाल के फिक्स्डसिस फॉन्ट को सेलेक्ट करना होगा जिससे टेक्स्ट को ज्यादा आसानी से भेजा जा सकेगा। किसी वाक्य को नये फॉन्ट में बदलने के लिए आपको वाक्य के शुरुआत और अंत में तीन बार (`) टिल्ड टाइप करना होगा। मैसेज भेजने से पहले टेक्स्ट प्रिव्यू दिखता है और इसके साथ बोल्ड और इटैलिक जैसे फॉरमैटिंग विकल्प का इस्तेमाल नहीं कर सकते।

इससे पहले बीटा वर्जन में आए म्यूज़िक शेयरिंग, बड़े इमोजी, मेंशन और ग्रुप इनवाइट लिंक जैसे फीचर आम यूज़र के लिए जारी नहीं किए गए हैं।

व्हाट्स ऐप में लगातार नए फीचर शामिल हो रहे हैं। हाल ही में व्हाट्स ऐप में सबसे चर्चित वीडियो कॉलिंग फीचर के बारे में पता चला था और इसे एंड्रॉयड बीटा ऐप में टेस्टिंग करते देखा गया था। याद दिला दें, व्हाट्स ऐप वेब में पिछली बार डॉक्यूमेंट शेयरिंग का विकल्प मिला था। इसके बाद ही कंपनी ने विडोज़ और ओएस एक्स के लिए पहला डेस्कटॉप ऐप जारी किया था।

व्हाट्स ऐप ने जून में एक नया फीचर जारी किया था जिससे यूज़र फटाफट जवाब देने के दौरान मैसेज कोट कर सकते हैं। इसके लिए यूज़र को किसी मैसेज पर देर तक प्रेस करने के बाद स्टार, डिलीट, फॉरवार्ड और कॉ़पी के साथ मैसेज कोट करने का विकल्प मिल जाता है।

LIVE TV