व्हाट्सऐप हुआ रंगीन, नया वर्जन इस्तेमाल करके तो देखिए

व्हाट्सऐप के नए फीचर्सइंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस व्हाट्सऐप का इस्तेमाल अब और भी रोमांचक होगा। इसपर कुछ नये बदलाव किए गये हैं। व्हाट्सऐप ने अपना नया अपडेट जारी किया है। व्हाट्सऐप के नए फीचर्स इन बदलावों के साथ यूजर्स काफी खुश हैं। लेकिन दूसरी ओर कुछ ऐसे भी यूजर्स हैं जो नये अपडेट से ज्यादा खुश नहीं लग रहे हैं। इन बातों का पता सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों से हुआ। यहाँ यूजर्स ने व्हाट्सऐप के नये अपडेट का अच्छा और बुरा अनुभव शेयर किया।

व्हाट्सऐप के नए फीचर्स

व्हाट्सऐप ने सबसे ख़ास और अहम बड़े इमोजी वाला फीचर शामिल किया है। इसमें इमोजी सेंड करने पर यह भेजे गये मैसेज से ज्यादा बड़ा नज़र आएगा। इस फीचर के साथ कंपनी ने फाइव स्टार रेटिंग को अहमियत नहीं दी है।

बड़े इमोजी के साथ-साथ नये अपडेट में यूजर्स अलग-अलग रंगों में अपने टेक्स्ट लिख पायेंगे। उनका लिखने का स्टाइल चेंज कर पायेंगे और भेजी जाने वाली इमेज में ग्राफ्टिंग भी कर पाएंगे।

इसी के साथ नये अपडेट में ऑटोसेव कमांड भी दिया गया है। इससे प्राप्त होने वाली इमेज, वीडियो और गाने अपने आप ही आपके स्मार्टफोन में जगह बना लेंगे।

दिए गये नये इमोजी फीचर में न केवल आपको बड़े इमोजी सेंड करने का मौका मिलेगा बल्कि साथ में आपको खुद से अपना मनचाहा इमोजी तैयार करने का मौका भी मिलेगा।

कैमरा फीचर की अगर बात की जाए तो आपको इस फीचर में फ्रंट फ्लैश इस्तेमाल करने का भी मौका मिलेगा। इससे अब यूजर्स बेहतर सेल्फी फ्रेंड्स में शेयर कर पाएंगे।

व्हाट्सऐप अपग्रेड में जोड़ा गया जूमिंग फीचर तो और भी कमाल का है। इस फीचर में आप शेयर की गयी वीडियो को ज़ूम करके बेहतर और ज्यादा क्लियर क्वालिटी में देख पाएंगे।

LIVE TV