व्यापारी से की 50 हज़ार की लूट विदेशी महिला गिरफ्तार, 3 साथी फरार

रिपोर्ट:-निखिल शुक्ला/कानपुर देहात  

कहते है अतिथि देवो भवा यानी अतिथि भगवान का रूप होता है लेकिन ज़रा तसव्वुर कीजिये कि अगर वही अतिथि लुटेरा निकल जाए तो मंज़र कैसा होगा जी हां कानपुर देहात में कुछ ऐसी ही तस्वीर देखने को मिली जहां एक विदेशी सैलानी ने 50 हज़ार रुपये की लूट को अंजाम दे दिया.

इलाकाई लोगो ने विदेशी महिला को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया लेकिन विदेशी महिला के 3 साथी भागने में फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने लूट का मुकदमा दर्ज कर महिला को अपनी कास्टडी मे ले लिया है और मामले की गहनता से जांच कर रही है.

विदेशी महिला गिरफ्तार

विदेशी सैलानी द्वारा लूट की वारदात को अंजाम देने का गवाह बना कानपुर देहात का रसूलाबाद थाना दरअसल रसूलाबाद कस्बे में भगवान सिंह की गल्ले की आड़त पर ईरान की रहने वाली महिला समीरा अपने 3 साथियों के साथ लक्ज़री कार से पहुची.

200 रुपये के नोट देकर उन्हें 500 रुपये के नोटो में बदलने को कहा भगवानदीन ने जैसे ही 500 की गड्डी निकाली तभी विदेशी सैलानी समीरा के साथी ने 500 की गड्डी छीन ली और चारो लोग भाग गाड़ी में बैठने के लिए भागे.

इस दरमियाँन विदेशी सैलानी समीरा का पैर फिसल गया और वो ज़मीन पर गिर गयी इस बीच कार चालक कार लेकर फरार हो गया और समीरा को इलाकाई महिलाओ ने धर दबोचा.

विदेशी महिला समीरा के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और समीरा को महिला पुलिस कर्मियों के साथ महिला थाने भेज दिया गया है समीरा इंग्लिश नही बोल पा रही है वो ईरानी भाषा बोल रही है और टूटी फूटी हिन्दी भी उसे आती है.

कन्नौज में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर अनियंत्रित होकर पलटी बस, करीब 40 लोग घायल

पुलिस को समीरा पर संदेह है क्योंकि वो कहा कहा घूमी है वो नही बता पा रही है यहा तक कि वो दिल्ली में किस होटल में रुकी थी उसे उस होटल का नाम तक नही मालूम पुलिस सीसीटीवी फाइतेज खंगाल रही है.

जिससे समीरा के साथियों के बारे में पता लग सके साथ ही साथ वो इंडियन एंबेसी भी बात करने की बात कह रही है. समीरा के पास्पोर्ट से पता लगा कि वो ईरान देश की है. पुलिस इस बात का भी ख्याल रखे है कि विदेश महिला को किसी बात की तकलीफ ना हो और ना ही उसके साथ दुर्व्यवहार कोई कर सके.

LIVE TV