वेब सीरीज को लेकर राजनीतिक ‘तांडव’ जारी, BJP सासंद समेत कई विधायक जता रहे विरोध

अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी ‘तांडव’ नामक वेब सीरीज को लेकर अभी भी विवाद जारी है। बता दें कि इस वेब सीरीज के निर्मातओं पर भगवान राम, नारद और शिव के अपमान के आरोप लग रहे हैं। वहीं भगवानों को लेकर खास टिप्पणियों को देखते हुए इस वेब सीरीज को तुरंत बैन करने की मांग की जा रही है। वहीं अब यह बात केवल सोशल मीडिया तक ही नहीं सीमित रही बल्कि अब इसने एक राजनीतिक रूप ले लिया है। इस वेब सीरीज के विवाद को लेकर सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को भाजपा सांसद मनोज कोटक ने पत्र लिखा अपना खेद प्रकट किया।

♦ भाजपा संसद ने जावड़ेकर से की यह मांग

वेब सीरीज को लेकर जारी विवाद के बीच भाजपा सांसद मनोज कोटक ने सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखा। पत्र लिखने के साथ उन्होंने इस पर जल्द कोई कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। भाजपा सासंद के अनुसार वेब सीरीज के जरिए हिंदू भावनाओं को आहत पहुंच रही है। सांसद मनोज कोटक ने लिखा कि, “ओटीटी प्लेटफॉर्मों के पूरी तरह सेंसरशिप से मुक्त होने के कारण बार-बार हिंदू भावनाओं पर हमले हुए हैं, जिसकी मैं कड़ी निंदा करता हूं। इसी के साथ उन्होंने प्रकाश जावड़ेकर को टैग करते हुए लिखा, मैं अनुरोध करता हूं कि ओटीटी को भारत की अखंडता के हित में विनियमित किया जाए।”

♦ वेब सीरीज के खिलाफ राम कदम ने दर्ज करवाई शिकायत

महाराष्ट्र भाजपा से विधायक राम कदम ने मुंबई के घाटकोपर पुलिस स्टेशन में वेब सीरीज तांडव के निर्माताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। वहीं वेब सीरीज के निर्माताओं पर आरोप लगाया है कि इस के जरिए हिंदू देवताओं का अपमान किया जा रहा है। विधायक राम कदम ने लिखा कि, “वेब सीरीज के अभिनेता, निर्देशक और निर्माता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।”

इस वेब सीरीज को लेकर कई नेताओं ने खेद जताया है। इसी कड़ी में दिल्ली भाजपा के नेता कपिल मिश्रा भी शामिल हैं। अपने ट्वीट के माध्यम से उन्होंने कहा कि, “तांडव दलित विरोधी और हिंदूओं के खिलाफ सांप्रदायिक घृणा से भरी हुई है।” न ही सिर्फ कपिल मिश्रा बल्कि दिल्ली भाजपा के नेता नरेंद्र कुमार चावला ने भी वेब सीरीज पर कई सवाल खड़े किए उन्होंने कहा कि, “यह ट्रेंड देखने के बाद मैं भी तांडव पर प्रतिबंध लगाने की मांग करता हूं।”

f
LIVE TV