गूगल ने डूडल बना कन्नड़ सुपरस्टार राजकुमार को किया याद

वेबसाइट गूगलबेंगलुरू : सर्च इंजन वेबसाइट गूगल ने सोमवार को कन्नड़ के सुपरस्टार राजकुमार की 88वीं जयंती पर एक विशेष डूडल के साथ उन्हें याद किया। इस डूडल में राजकुमार फिल्म थिएटर में पर्दे पर नजर आ रहे हैं।

उनका जन्म 24 अप्रैल 1929 में हुआ था। फिल्मों में आने से पहले उनका नाम अंबरीश सिंगनल्लुरू पुट्टास्वमैय्या मुथुराजू नाम था लेकिन फिल्मों में पदार्पण करने के बाद उन्होंने अपना नाम बदलकर राजकुमार रख दिया।

राजकुमार ने अपने चार दशक लंबे करियर में 200 फिल्में की हैं। उन्होंने 1954 में कन्नड़ फिल्म ‘बेडर कन्नप्पा’ से अपनी करियर की शुरुआत की थी।

उनका पूरा जीवन कन्नड़ सिनेमा को समर्पित रहा। उन्होंने सिर्फ एक तमिल फिल्म ‘श्री कालहस्तीस्वरा महात्यम’ की।

उनके लोकप्रिय फिल्मों में ‘रणधीर कंटीरवा’, ‘कविरत्न कालिदास’, ‘जेडारा बेल’ और ‘गोवरी’ हैं।

वह लोकप्रिय गायक भी थे उन्होंने लगभग 300 गाने गाए हैं।

उन्हें पद्मभूषण, दादा साहब फाल्के जैसे पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है।

LIVE TV