विस्फोटक लैस एसयूवी मामला: ‘एनकाउंटर स्पेशलिस्ट’ वाजे NIA द्वारा गिरफ्तार, BJP कर रही नार्को टेस्ट की मांग

मुकेश अंबानी के आवास के पास मिली विस्फोटकों से लदी एसयूवी के मामले में मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे NIA द्वारा गिरफ्तार। बीजेपी नार्को टेस्ट की मांग कर रही है।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मुंबई पुलिस के अधिकारी सचिन वाजे को शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि यह मामला उद्योगपति मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित आवास के पास विस्फोटकों से लदी एक एसयूवी मिलने का है जिसकी जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) द्वारा की जा रही है। गिरफ्तार करने से पहले अधिकारी सचिन वाजे से एनआईए द्वारा 12 घंटो से ज़्यादा पूछताछ की गयी थी। दक्षिण मुंबई में कंबाला हिल स्थित एजेंसी के दफ्तर में करीब साढ़े 11 बजे, वाजे का बयान दर्ज कराया गया था।

इसके बाद महाराष्ट्र में विपक्ष भाजपा का इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है। सचिन वाजे की नार्को टेस्ट की मांग करते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा, ‘आखिरकार सचिन वाजे को एनआईए ने गिरफ्तार कर ही लिय। क्या अब सचिन वाजे को बचाने वाली शिवसेना की सरकार देश से माफी मांगते हुए सचिन वाजे का नार्को टेस्ट करेगी? हमारी मांग है कि सचिन वाजे का नार्को टेस्ट किया जाए। ताकि पत्ता चले महाराष्ट्र सरकार उसे बचाना क्यों चाहती थी? ऐसे किंन नामों को महाराष्ट्र सरकार बचाना चाहती हैं? शिवसेना और महाराष्ट्र सरकार का असली चेहरा लोगों के सामने आए।’

NIA के प्रवक्ता ने बयान जारी कर बताया, ‘‘सचिन वाजे को रात 11 बजकर 50 मिनट पर एनआईए मामला आरसी/1/2021/एनआईए/एमयूएम में गिरफ्तार कर लिया गया।”

दरअसल, 25 फरवरी को कार्माइकल रोड स्थित अंबानी के आवास के पास खड़ी एक एसयूवी से जिलेटिन की कुछ छड़ें और एक धमकी भरा पत्र बरामद हुआ था। इसी मामले में NIA ने वाजे की गिरफ्तारी की है। NIA का दावा है की विस्फोटकों से भरा वाहन खड़ा करने में भूमिका निभाने और इसमें संलिप्त रहने में वाजे का हाथ है। महाराष्ट्र पुलिस के ‘एनकाउंटर स्पेशलिस्ट’ माने जाने आए वाजे ठाणे निवासी व्यवसायी मनसुख हिरन की मौत के मामले में भी संदिग्द हैं। बरामद की गयी एसयूवी हिरानी के पास ही थी।

LIVE TV