विश्व कप की तैयारियों को लेकर भारतीय टीम का मास्टर प्लान तैयार

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच रवि शास्त्री 2019 में होने वाले विश्व कप को लेकर तैयारी में जुट गए है। रवि शास्त्री ने अपने इरादे साफ कर दिए है। उन्होनें एक अखबार को दिए इंटरव्यू में स्पष्ट कर दिया है कि वह 2019 में होने वाले विश्व कप को हल्के में नहीं ले रहे है उन्होंने अपनी टीम की तैयारियों को लेकर बता दिया है कि केवल फिट खिलाडियों को ही आगे ले जाया जा सकता है, ताकि वह टीम की फील्डिंग में सर्वश्रेष्ठ कर सके। उन्होंने कहा कि बिना बेहतरीन फिल्डिंग के मैच नहीं जीता जा सकता और खिलाड़ी जब तक पूरी तरह से फिट नहीं होगा वह अच्छी फिल्डिंग नहीं कर सकता।

ravi shastri
google

गौरतलब है कि कुछ समय पूर्व कोच अनिल कुंबले व कप्तान विराट कोहली के बीच विवादों की खबरे भी आई थी। जिसके बाद रवि शास्त्री को टीम की जिम्मेदारी सौपी गई थी। रवि ने विवाद पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा टीम में सौ फीसदी देने का प्रयास किया है, आगे भी वहीं करता रहूंगा। साथ ही उन्होंने कहा कि

टीम हमेशा कप्तान की होती है और इस टीम का कप्तान विराट है।

कोच ने श्री लंका पर मिली 3-0 की जीत पर कहा कि सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। लेकिन हमने मैच में 2 कैच छोड़े और दूसरे टेस्ट में हार्दिक ने 2 नो बॉल की और शमी ने तीसरे टेस्ट में1 नो बॉल की जो सही नहीं है हमें अभी इस पर थोड़ा काम करना है।

LIVE TV