विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने जारी की नई गाइडलाइन,देखे आप भी…

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने भारत भर के विश्वविद्यालयों द्वारा परीक्षा कैलेंडर और शैक्षिक कैलेंडर के बारे में दिशानिर्देश जारी किए थे।  कि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, एआईसीटीई ने अपने सभी संबद्ध कॉलेजों को दिशानिर्देशों का पालन करने और उन पर अपने शैक्षणिक कैलेंडर को आधार बनाने का निर्देश दिया है। यह निर्देश विश्वविद्यालयों समेत संबद्ध तकनीकी संस्थानों और पॉलिटेक्निक संस्थानों से संबंधित सभी विश्वविद्यालयों पर लागू होंगे।


जारी हुए सात अहम दिशा-निर्देश-एआईसीटीई ने संस्थानों से कहा है कि वे इस साल अभिभावकों के सामने आने वाली आर्थिक समस्याओं को देखते हुए अपने शुल्क में बढ़ोतरी न करें।
सभी संस्थानों को एक आभासी कक्षा विकसित करने और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधाएं स्थापित करने के लिए कहा गया है।
संस्थान एआईसीटीई के जारी हुए कैलेंडर के अनुसार ऑनलाइन मोड पर क्लासेस शुरू कर सकते हैं। परिस्थिति सामान्य होने पर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) एक नोटिफिकेशन के माध्यम से ऑफलाइन कक्षाएं आयोजित करवाएगा।
2019-20 सत्र में स्टूडेंट जिनकी फर्स्ट ईयर की परीक्षाएं आयोजित नहीं की गई है तो उन्हें जारी दिशानिर्देशों के अनुसार प्रमोट किया जा सकता है।

लॉकडाउन के चलते यूपी में मिला कुबेर का खजाना, जमीन से निकल आए चांदी के सिक्के
वहीं अगर किसी संस्थान या विश्वविद्यालय में यूजी कोर्सेज की अंतिम परीक्षा नहींं हो पाई है तो ऐसे स्टूडेंट्स को प्रोविजनल एडमिशन दिया जा सकता है। लेकिन छात्रों को 31 दिसंबर 2020 तक ग्रेजुएशन पूरा होने का प्रमाण देना होगा।
यदि कोई संस्थान रेड जोन के नजदीक आता है तो सावधानी बरतते हुए नया शैक्षणिक सत्र शुरू कर सकते हैं।
संस्थानों को छात्रों और स्टाफ की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाने होंगे।
साथ ही सभी संस्थान कोविड-19 से लड़ने और प्रभावित परिवारों की मदद करें।

 

LIVE TV