पहाड़ के गिरे विशालकाय पत्थर, मोटर मार्ग पर चट्टान गिरने से लाखों का नुकसान

उत्तराखंड के टिहरी जिले के विकासखंड जौनपुर के चकराता मोटर चट्टान जरकने से दो वाहन मलबे की चपेट में आ गए। यातायात भी प्रभावित हुआ। 707 मार्ग ए पर चट्टान दरकने से दो वाहन मलबे ती चपेट में आ गए। लेकिन किसी भी तरह की किसी को कोई दिक्कत नहीं हुई। जानमाल की कोई परेशानी नहीं हुई। सुबह करीब छह बजे कांडिखाल में पुल के आस-पास पत्थर आने से मुख्य मार्ग बंद कर दिया गया है।

विशालकाय पत्थर

मंगलवार को भी हाईवे बंद होने से लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी थी। लेकिन देर शाम तक मार्ग को खोल दिया गया था। मुख्य मार्ग बंद होने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं हैं। जिससे यमुनोत्री आने जाने वाले लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर तैनात दो जेसीबी के माध्यम से मार्ग को खोलने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन यहां लगातार पहाड़ी दरकने से परेशानी हो रही है। मौके पर मौजूद नैनबाग तहसीलदार जालम सिंह राणा ने बताया कि बड़े बोल्डर आ जाने से मार्ग अवरुद्ध हो गया है। दो जेसीबी की मदद से मार्ग खुलवाया जा रहा है।

पहाड़ी दरकने से पिथौरागढ़-तवाघाट एनएच बंद

धारचूला में सड़क कटिंग के दौरान पहाड़ी दरकने से पिथौरागढ़-तवाघाट राष्ट्रीय राजमार्ग ढुंगातोली के पास मंगलवार को बंद हो गया। इससे हाईवे पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। इन दिनों राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण का काम चल रहा है। सीमा सड़क संगठन की कटिंग के दौरान जौलजीबी ढुंगातोली में पहाड़ी से बड़ी मात्रा में मलबा और बोल्डर सड़क पर आ गए। इससे एनएच पर वाहनों की आवाजाही ठप हो गई।

जौनपुर पहुंचे कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने बीजेपी सरकार द्वारा दी जा रही उपलब्धियां

दोनों ओर बड़ी संख्या में वाहन फंस गए। देर शाम तक जेसीबी से मलबा हटाने का काम जारी था। इधर, पिछले दिनों मलबा आने से 11 ग्रामीण सड़कें अभी भी बंद हैं। सोबला-उमचिया, गिनीबैंड-समकोट, नाचनी-भैंसकोट, मसूरीकांडा-होकरा, मदकोट-फाफा, बांसबगड़-कोटा पंद्रपाला, सोसा-सिरखा, छिरकिला-जम्कू सड़कें मलबा आने से बंद पड़ी हैं।

 

LIVE TV