विवेक हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा आरोपी पिता-पुत्र को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट:-अरविन्द तिवारी/हरदोई

यूपी के हरदोई जिले में पुलिस ने 2 दिन पूर्व में हुए विवेक हत्याकांड के आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दरअसल जमीन के एक छोटे से टुकड़े को लेकर विवेक की उसके चाचा और चचेरे भाई ने लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी थी.

इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया था. जिसके बाद इलाकाई पुलिस ने हत्यारोपी पिता-पुत्र को हत्या में प्रयुक्त लाठी-डंडों के साथ गिरफ्तार किया है और गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया है जबकि हत्याकांड में नामजद 2 अभियुक्त अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं।

हत्यारे गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में अरवल थाना पुलिस के पहरे में खड़े यह दो शख्स महेश नारायण दीक्षित और उसका बेटा सुनीत दीक्षित है जिन्हें पुलिस ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है दरअसल स्थानीय थाना इलाके के धनिया मऊ गांव के रहने वाले विवेक दीक्षित का अपने चाचा महेश दीक्षित के साथ जमीनी विवाद चल रहा था.

कानपुर में लापता महिला का शव मिलने से इलाके में हडकंप, जांच में जुटी पुलिस

इस मामले में विवेक दीक्षित की जमीन पर आरोपी छप्पर डाल रहे थे जब विवेक दीक्षित ने इसका विरोध किया तो दोनों पिता-पुत्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी-डंडों से पीटकर विवेक दीक्षित को मरणासन्न कर लिया जिसके बाद इलाज के दौरान विवेक दीक्षित की मौत हो गई.

इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था. आज पुलिस ने विवेक दीक्षित के हत्यारे पिता पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि हत्याकांड के दो अभियुक्त अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं. हालांकि पुलिस का दावा है कि जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर कर जेल भेजा जाएगा।

LIVE TV