ईवीएम पर पीएम मोदी समेत चुनाव आयोग को फिर लगा तगड़ा झटका, इस बार केजरीवाल नहीं ये है असली खिलाड़ी

विधानसभा चुनावदेहरादून। उत्तराखंड समेत पांचो राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव कब के खत्म हो चुके हैं और सभी राज्यों में नई सरकार के गठन के साथ साथ कामकाज भी शुरू हो चुका है लेकिन ईवीएम का मुद्दा अभी भी कहीं न कहीं चुनाव आयोग के लिए सिरदर्द बना हुआ है। अभी तक दिल्ली में केजरीवाल और उत्तर प्रदेश में मायावती समेत तमाम विरोधी नेता अपने सुर बुलंद किए हुए थे लेकिन अब उत्तराखंड में भी ईवीएम को लेकर बवाल और तेज होने वाला है। दरअसल उत्तराखंड हाई कोर्ट के आदेश के बाद सात विधानसभाओं की कुल 2446 ईवीएम मशीनों को अभी तक सील किया जा चुका है। लेकिन कांग्रेस के कुछ और प्रत्याशी अब इस मामले में अदालत का दरवाजा खटखटाने की तैयारी कर चुके हैं।

उत्तराखंड हाई कोर्ट ने मसूरी, राजपुर, रायपुर, रानीपुर, हरिद्वार ग्रामीण और प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्रों की इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन को सील करने का आदेश दिया था।

बता दें कि हाई कोर्ट ने राज्य सरकार को ये आदेश इन सभी सीटों पर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके प्रत्याशियों की याचिका पर दिया है। अदालत का निर्णय कांग्रेस के पक्ष में आया है जिसको लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी एक बार फिर ईवीएम के सहारे अपनी सियासत चमकाने की तैयारी कर रही है।

इस मामले में मुख्य निर्वाचन अधिकारी के सामने प्रदेश कांग्रेस कमेटी पहले ही सभी 70 सीटों की ईवीएम की सुरक्षा बढ़ाने की मांग रख चुकी है। कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी ने बताया कि कुछ और सीटों पर प्रत्याशी हाई कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं।

LIVE TV