यूपी चुनाव : तीसरे चरण की वोटिंग जारी, 12 जिलों की 69 सीटों पर हो रहा मतदान

विधानसभा चुनावलखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 का आज तीसरा चरण है। तीसरे चरण में यूपी के 12 जिलों की 69 सीटों पर वोटिंग सुबह सात बजे से ही शुरू हो चुकी है। तीसरे चरण में कुल 826 उम्‍मीदवार मैदान में हैं। इनमें से 106 महिला प्रत्‍याशी हैं। आज अपर्णा यादव, शिवपाल यादव और रीता बहुगुणा जैसे कई नामी चेहरों की किस्मत ईवीएम में बंद हो जाएगी।

विधानसभा चुनाव: इन जिलों में हो रहा मतदान

इस फेज में जिन जिलों में मतदान है, उनके नाम हैं….कन्नौज, मैनपुरी, इटावा, औरैया, लखनऊ, बाराबंकी, कानपुर देहात, कानपुर, फर्रखाबाद, हरदोई, सीतापुर और उन्नाव।

तीसरे चरण के चुनाव को लेकर यूपी के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी टी वेंकटेश ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में बताया कि 2.41 करोड़ मतदाता करेंगे मतदान करेंगे। मतदान शाम को पांच बजे तक चलेगा।  टी.वेंकटेश ने बताया कि तीसरे चरण के दौरान सबसे ज्‍यादा मतदाता सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में हैं।

तीसरे चरण के मतदान को सही तरीके से कराने के लिए 4609 माइक्रो ऑब्‍जर्वर, 837 केंद्रीय बल, 9119 पुलिस बल तैनात हैं।  इसके अलावा 3357 एसआई, 58025 होमगार्ड तैनात हैं।  इसके अलावा 1707 सेक्‍टर मजिस्‍ट्रेट, 200 जोनल मजिस्‍ट्रेट ड्यूटी पर होंगे।

LIVE TV