4000 अवैध निर्माण जल्द होंगे ध्वस्त

विकास प्राधिकरणदेहरादून: मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के नवनियुक्त उपाध्यक्ष (वीसी) वी षणमुगम ने अधिकारियों की बैठक लेकर कामकाज में सुधार लाने के निर्देश दिए। कहा कि लंबे समय से लंबित करीब 4 हजार अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण आदेश की फाइलों को बाहर निकालकर इन पर शीघ्र कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही फील्ड सुपरवाइजर पर बड़ी जिम्मेदारी डालते हुए उनसे यह लिखवाने को कहा कि उनके क्षेत्र में कोई भी अवैध निर्माण गतिमान नहीं है। ताकि अवैध निर्माण रोकने में वह मुस्तैद होकर सर्वे कर सकें।

सोमवार को अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उपाध्यक्ष षणमुगम ने कहा कि मानचित्र स्वीकृत करने की प्रक्रिया में लोगों के साथ विभिन्न स्तर पर बेहतर सामंजस्य बनाया जाए। ताकि उन्हें अनावश्यक कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें। इसके साथ ही लोगों की सभी शिकायतें दर्ज करने व उन पर त्वरित कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए। वीसी ने स्वीकृत नक्शों की ऐसी व्यवस्था बनाने को कहा, जिससे लोग वेबसाइट से ही नक्शे डाउनलोड कर पाएं। विभिन्न अवैध निर्माण का प्रारंभिक स्थिति में ही चालान करने के निर्देश भी जारी किए गए।

LIVE TV