ये पांच वस्तुएं जरुर रखें घर के भीतर, नहीं की होगी उम्मीद मिलेगा इतना धन

अगर आप धन संबंधि समस्याओं को लेकर चिंतित रहते हैं तो इसका कारण आपके घर में मौजूद वास्तु दोष हो सकता है। इस दोष से मुक्ति और घर में सुख संपत्ति लाने के लिए वास्तुशास्त्र में पांच चीजें बताई गई हैं जिन्हें घर में रखने से धन संबंधी सभी परेशानियां अपने आप खत्म हो जाती है और घर हमेशा धन-धान्य बना रहता है। तो चलिए जानते है इन पांच उपाय के बारे में-

वास्तु शास्त्र

मिट्टी का छोटा घड़ा या सुराही को पानी से भर कर घर की उत्तर दिशा में रखने से पैसों की तंगी नहीं होती। इन्हें खाली न रहने दें, जल के समाप्त होने पर इसे दोबारा भर दें।

घर की दक्षिण-पश्चिम दिशा में पंचमुखी हनुमान जी की प्रतिमा या तस्वीर लगाकर नित्य पूजा करने से बरकत होती है।

घर में वास्तुदोष होने के कारण भी धन की तंगी रहती है। इसलिए वास्तुदोष को दूर करने के लिए घर में वास्तु भगवान की प्रतिमा या तस्वीर रखने से लाभ होता है, साथ ही धन की तंगी से भी छुटकारा मिलता है।

घर के मुख्य द्वार में लक्ष्मी माता और भगवान कुबेर या स्वास्तिक के चिन्ह की तस्वीर लगाने से धन का अभाव नहीं होता।

घर के उस स्थान में जहां पारिवारिक सदस्य अधिक समय व्यतीत करते हों वहां चांदी, पीतल या तांबे का पिरामिड रखने से आय के साधनों में बढ़ौतरी होती है और पैसों की कमी नहीं होती।

LIVE TV