वाराणसी में पियूष गोयल ने 7 साल के बच्चे को बनाया अपना प्रतिनिधि

Report:-KASHINATH SHUKLA/VARANASI

जहाँ एक तरफ राहुल गाँधी प्रियंका गाँधी और पूरा कांग्रेस चौकीदार चोर है का नारा लगाकर पुरे देश में प्रचार कर रहे हैं वहीँ बनारस में कक्षा 7 के एक छात्र ने पियूष गोयल का मन मोह लिया और पियूष गोयल ने उसे अपना और नरेंद्र मोदी का प्रतिनिधि बना डाला.

यानि उसे बनारस में चौकीदार बनाकर मैं भी चौकीदार की फेहरिस्त में शुमार कर लिया। कक्षा 7 के छात्र ने भी इसे सहर्ष स्वीकार कर लिया और चुनाव के दिन भारी संख्या में मतदान करवाने और सभी मतदाताओं के साथ सेल्फी सोशल मीडिया पर शेयर करने की जिम्मेदारी भी ले ली।

पियूष गोयल

रेलमंत्री पीयूष गोयल वाराणसी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के दौरान आखिरी चरण के चुनाव को महापर्व के रुप मे मनाने की अपील की और लोगो को 19 तारीख को होने वाले चुनाव में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए शपथ दिलायी।

लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोदी जी ने मुझे एक जिम्मेदारी दी है और मेरी उस जिम्मेदारी को पूर्ण करने में ये भारत के नन्हे सिपाही मेरा योगदान करेंगे.

वो जिम्मेदारी है कि वोटिंग के फीडबैक लेने की जो घर के बच्चे अपने माता पिता का फोटो खींच कर फेसबुक पर शेयर करेंगे और लोगो को जागरूक करेंगे उन्होंने पास खड़े उत्कर्ष पाण्डे को पास बुलाया.

प्रधानमंत्री के जीत के लिए निरहुआ ने वाराणसी में रोड शो

उन्हें जिम्मेदारी दी कि 19 तारीख को प्रत्येक लोग जो वोट डालेंगे उनकी फोटो खींच कर आप सभी लोग fb पर अपलोड करेंगे और लोगो को जागरूक करेंगे जो वोट डालने नही जाएंगे उन्हें लज्जित भी करेंगे

उत्कर्ष को जिम्मेदारी देते हुए अपना प्रतिनिधि नियुक्त करते हुए कहा कि वाराणसी में आप सभी को प्रेरित करेंगे कि लोग अपने घरों से वोट के लिए निकले।

LIVE TV