वाराणसी: कोरोना संक्रमितों की संख्‍या हुई 901, आज आए 13 पाजिटिव केस

सोमवार शाम से मंगलवार को पूर्वाह्न तक बीएचयू लैब से प्राप्त 45 रिपोर्ट में से 13 नए  कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए। जनपद में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 901 हो गया है। जबकि 452 मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घरों के लिए डिस्चार्ज हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 421 है, जबकि 28 की मौत हो चुकी है। 

कोरोना पॉजिटिव लंका थाना क्षेत्र के सिद्धार्थ संतुष्टि अपार्टमेंट गणेश धाम कॉलोनी निवासी 38 वर्षीय शिक्षक की मृत्यु हो गई। मृतक पूर्व से ही डायबिटीज एवं हाइपरटेंशन से पीडि़त थे, जिसका इलाज भी चल रहा था। इस तरह कोरोना से मरने वालों की संख्या 28 हो गई है।

इन मोहल्लों में मिले पाजिटिव

नए कोरोना संक्रमित मरीज माधोपुर-सिगरा, लोहा मंडी मलदहिया, सत्ती चौतरा-चौक, जंसा बाजार, मैहर माता मंदिर के पास रामनगर, गोलघर कचहरी,  अंधरापुल, महमूरगंज, लक्ष्मणपुर गंगापुर, धूपचंडी, हीरामनपुर, कोहिनूर बिल्डिंग लंका, तेलियाना, लहंगपुरा-लल्लापुरा, सुसुवाही की शिवपुरी कॉलोनी, रघुवीर व पियारी चौबेपुर, टिकरी, जयंतीपुर, खोजवा, बरैनी-कछवा, सिगरा, लक्ष्मी अपार्टमेंट तुलसीपुर-महमूरगंज, रामापुरा रामनगर क्षेत्र से मिले हैं। नए संक्रमितों में तेलियाना -बजरडीहा निवासी एक ट्रांसजेंडर भी शामिल हैं। इन क्षेत्रों को नया हॉटस्पाट बनाया जाएगा।

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के तहत सोमवार को भुल्लनपुर पीएसी की 34वीं वाहिनी में एंटीजन किट टेस्ट किया गया। इसमें 22 जवान की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि, किट जांच को पुष्ट नहीं माना जाता है। इसलिए उनकी सैंपलिंग फिर से की गई जिसे जांच के लिए बीएचयू के माइक्रो बायोलाजी लैब भेजा गया। एंटीजन किट टेस्ट में पॉजिटिव आए जवानों में दो प्रशिक्षक भी शामिल हैं। बीएचयू लैब से रिपोर्ट आने तक सभी को क्वारंटाइन कर दिया गया है। वहीं, संपर्क में आए लोगों को सचेत करते हुए क्वारंटाइन की सलाह दी गई है। कमांडेंट राजीव नारायण मिश्रा ने बताया कि बीएचयू जांच की रिपोर्ट आने के बाद ही संक्रमण की पुष्टि हो सकेगी। इससे पहले भी कई पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। सिर्फ नगर निगम पुलिस चौकी के करीब 10 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटीव हुए थे। सर्किट हाउस कर्मियों की सैंपलिंग हुई है। सीएमओ डा. वीबी सिंह का कहना है कि यह कवायद एहतियातन लिया गया है।

बीएचयू लैब से मिले 796 में से मात्र 30 लोग ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए। पिछले एक सप्ताह के आंकड़ों पर गौर करें तो सोमवार को सक्रमित मरीजों की दर सबसे कम रही।

LIVE TV