वायरल वीडियो: जर्मनी ने बनाए अजब रोबोट, उड़ते-उड़ते करते हैं…

वायरल वीडियोनई दिल्ली। जर्मनी की जानीमानी कंपनी फेस्टो ने हाल ही में एक विडियो लांच किया है जिसको अबतक हजारों लोग youtube पर देखा चुके है। इस वायरल वीडियो में साफ़ दिख रहा है की कंपनी ने उड़ने वाले ऐसे रोबोट बनाए है जो तितलियों की शक्ल के हैं। यह उड़ने वाली तितलियों के रोबोट दोनों पंखों को चलाते हुए एकदम असली तितलियों की तरह उड़ते है। साथ ही यह रोबोट्स अपने पंखों को फैलाते हुए मनचाही दिशा में उड़ती हैं।

बता दें इन रोबोट्स का आकार सामान्य तितलियों के मुकाबले थोडा बड़ा है और रिमोट के जरिए इन रोबोट्स को उड़ाया जाता है। साथ ही कंपनी ने ऐसा दावा भी किया है कि उसकी बनाई रोबोट-जैली तीन घंटे तक उड़ सकती है और इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल भेज आपस में बात भी कर सकती हैं। इनकी सबसे खास बात यह है की बड़ी मात्रा में भी झुंड के साथ उड़ते हुए यह आपस में टकराती नहीं।

LIVE TV