वाइब्रेंट गुजरात में शिरकत करने से पहले मां से मिलने पहुंचे पीएम मोदी

वाइब्रेंट गुजरातअहमदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार से शुरू हो रहे वाइब्रेंट गुजरात में हिस्सा लेने के लिए दो दिन के गुजरात के दौरे पर हैं। यहां वह सोमवार को गुजरात पहुंचे। पीएम मोदी आठवें वाइब्रेंट गुजरात वैश्विक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।

पीएम मोदी मंगलवार सुबह कार्यक्रम में शिरकत करने के पहले अपनी मां से मिलने पहुंचे जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी। पीएम मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि योग छोड़कर मां से मिलने गया। सुबह उनके साथ नाश्ता किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को गांधीनगर रेलवे स्टेशन के नवीनीकरण के लिए भूमिपूजन किया। भूमिपूजन के मौके पर पीएम मोदी के साथ रेल मंत्री सुरेश प्रभु मौजूद थे। गुजरात सरकार ने 250 करोड़ रुपये की लागत से गांधीनगर रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कराएगी।

दरअसल गुजरात के गांधीनगर में देश का पहला ऐसा 5 स्टार होटल बनने जा रहा है, जो रेलवे ट्रैक के ऊपर हवा में होगा। इस होटल में सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी। होटल में कुल 300 कमरे होंगे। गांधीनगर में रेलवे ट्रैक के ऊपर बनने वाले इस फाइव स्टार होटल के लिए गुजरात सरकार और रेल मंत्रालय की कंपनी आईआरएसडीसी के बीच करार हुआ है।

LIVE TV