वर्ल्ड कप 2019: पहले ही मैच में शतक लगाकर हीरो बने रोहित शर्मा, बना डाला ये रिकॉर्ड

टीम इंडिया ने 12वें वर्ल्ड कप में बुधवार को अपना पहला मैच खेला। दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की।

इंडिया के गेंदबाजों ने जहां पहले बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 227 रनों पर ही रोक दिया, वहीं रोहित की नाबाद शतकीय पारी की मदद से टीम ने 47.3 ओवर में ही 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया।

rohit-sharma

मैच में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का बल्ला खूब चला और उन्होंने शानदार शतक जड़ दिया।

रोहित ने 23 शतक के साथ पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और श्रीलंकाई दिग्गज ओपनर तिलकरत्ने दिलशान को पीछे छोड़ दिया है। गांगुली और दिलशान ने 22-22 शतक बनाए हैं।

रोहित शर्मा ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 12000 रन भी पूरे किए। अब उनके वन-डे में 8132, टेस्ट में 1585 और टी-20 में 2331 रन हो गए हैं।

रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए बतौर ओपनर अपने 8000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे किए।

उन्नाव में प्रशासन ने पॉलीथिन के लिए शुरू की छापेमारी, कई ट्राली पॉलीथिन बरामद

सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के बाद अब रोहित शर्मा तीसरे भारतीय बन गए हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी ठोकी हैं।

रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के 9वें क्रिकेटर बन गए हैं।

LIVE TV