वकील ने दी तहसीलदार को मारने की धमकी…

स्थान- खटीमा जिला उधम सिंह नगर

रिपोर्ट- अनुज कुमार शर्मा ,

 

खटीमा तहसीदार यूसुफ अली को वकील द्वारा जान से मारने की धमकी देने का मामला आया सामने। फोन के माध्यम से वकील ने तहसीलदार को दी गोली मारने की धमकी। तहसीलदार की तहरीर पर खटीमा पुलिस ने आरोपी वकील के खिलाफ किया मुकदमा दर्ज।

 

सीमान्त नगर खटीमा के तहसीलदार यूसुफ अली को एक अधिवक्ता द्वारा जान से मारने की धमकी देने का मामला बीती शाम से चर्चाओं में आया है। बीती शुक्रवार को शाम साढ़े सात बजे के करीब खटीमा बार के सदस्य अधिवक्ता खष्टी दत्त पांडे एक वाद के मामले में फैसला उसके पक्ष में ना करने की सूरत में गोली मारने की धमकी दी गई है।

खुशखबरी ! सरकारी नौकरी पाने का मिल रहा हैं सुनेहरा मौका , जाने कैसे…

जहां इस पूरे घटना का ऑडियो भी सामने आ गया है। जिसमे अधिवक्ता तहसीलदार खटीमा यूसुफ अली को धमकी देते नजर आ रहे है। वही तहसीलदार यूसुफ अली ने खटीमा कोतवाली में तहरीर सौंप आरोपी वकील खष्टी दत्त पांडे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। तहसीलदार के अनुसार वकील एक वाद में अपनी पार्टी के पक्ष में फैसला सुनाने का दबाव बना रहा था जिस मामले में उसने फोन पर फैसला उसके पक्ष में ना करने पर गोली मारने की धमकी दी है।

 

वही इस प्रकरण पर खटीमा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ने जंहा साफ तौर पर गलत कार्य करने वाले अधिवक्ता के समर्थन में नही खड़े होने की बात कही है। जबकि खटीमा कोतवाली पुलिस द्वारा तहसीलदार को जान से मारने की धमकी देने वाले वकील पर तहसीलदार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर उसकी जल्द गिरफ्तारी की बात कही है।

 

 

 

 

LIVE TV