इस साल वंदे भारत को लेकर हो सकता है बड़ा फैसला

नई दिल्ली। आप सभी को याद होगा कि पिछले साल मोदी सरकार ने स्वदेश तकनीक के इस्तेमाल से हाई स्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत की थी। मीडिया के हिसाब से रेलवे बोर्ड इस ट्रेन को निजी हाथ में सौंपने की नई योजना पर काम कर रही है। इतना ही नहीं साल 2020 में रेलवे विभाग वंदे भारत की चार ट्रेन चलाने के लक्ष्य में काम कर रही है।

वंदे भारत

गौरतलब है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने तेजस एक्सप्रेस की ही तरह 2020 में चार ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है। हालांकि रेलवे ने 2019 में तेजस एक्सप्रेस को बंद करने का निर्णय ले लिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 2018-19 से 2021-22 तक तेजस एक्सप्रेस के एक भी कोच का निर्माण नहीं किया जाएगा।

राम मंदिर निर्माण: PM मोदी को जल्द करना पड़ेगा फैसला, ख़त्म होने वाली है सुप्रीम कोर्ट की मियाद

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रेलवे बोर्ड अधिकारियों का कहना है कि तेजस एक्सप्रेस के बजाए वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाने पर विचार किया जा रहा है. नई योजना के तहत 2020-21 में चार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को चलाया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक IRCTC को चरणबद्ध तरीके से इन ट्रेनों को चलाने के लिए दिया जा सकता है. आईआरसीटीसी (IRCTC) बाद में टेंडर के जरिए सबसे अधिक बोली लगाने वाली निजी कंपनियों को वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने के लिए सौंप देगी. बता दें कि करीब 150 ट्रेनों को निजी ट्रेन ऑपरेटर्स को सौंपने के लिए रेलवे बोर्ड दिशा निर्देश तैयार कर रहा है।

LIVE TV