लोग बदले, सत्ता बदली नहीं बदली तो सड़क की हालत, स्थानीय लोग परेशान…

रिपोर्ट चन्द्रप्रकाश सिन्हा

धमतरी, छत्तीसगढ़ । लोग बदले, सत्ता बदला, लेकिन सड़क की स्थिति जस से तस। धमतरी विकास खंड के बहुप्रतीक्षित मांग कोलयारी से  दोनर बारना रोड जिसकी स्थिति विगत कुछ सालों से दयनीय हो चुकी है।

धमतरी

रोड की खराब स्थिति के कारण इस रोड पर 10 से 12 लोगों की जाने भी जा चुकी है, जिसमे आम लोगों से लेकर स्कूली छात्रा, छात्राएं और शिक्षक भी शामिल हैं।

क्षेत्रीय लोगों की माने तो इस रोड का निर्माण राजनीतिक द्वेष के चलते नहीं हो पाया है। जहां 15 साल के भाजपा शासनकाल का सबका साथ सबका विकास के बजट पर तो इस रोड को शामिल नहीं किया ।

बलिया में लगा अनोखा मेला, धोबी समाज के लोग करते हैं अपनी बेटियों की शादी

वही धमतरी दौरे पर पहुचे PWD विभाग के मंत्री ताम्रध्वज साहू ने मंच में 10 करोड़ से लेकर 20 करोड़ तक सड़को में खर्च करने की बात कह रहे हैं।

वही कोलयारी से दोनर, बारना की जर्जर सड़क चौड़ीकरण और मरम्मत की बाट जोह रहा है। जहां विभाग के द्वारा मरम्मत के नाम पर केवल थूकपालिस किया जा रहा है।  जिससे राहगीरो को आने जाने में काफी समस्यों का सामना करना पड़ रहा है। जहां राजनीति अभी भी जारी है, जिला प्रशासन और मंत्रियों के व्दारा केवल आस्वासन भर दिया जा रहा है। आखिर लोग जाए तो जाए कहां और फरियाद लगाये तो लगाये कहां।

 

 

LIVE TV