लोकसभा में केंद्र सरकार का जवाब : किसान आंदोलन के कारण किसानों की मौत का कोई रिकॉर्ड नहीं

राज्यसभा में विपक्ष के 12 सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर संसद में आज भी गतिरोध कायम है। विपक्ष के हंगामे के कारण ही एक बार फिर राज्यसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। वहीं इस दौरान निलंबन रद्द करने की मांग को लेकर विपक्षी नेता संसद परिसर में ही महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी शामिल हैं। वहीं इस दौरान किसानों की मौत और मुआवजे को लेकर भी सरकार का जवाब सामने आया है।

आपको बता दें कि विपक्ष सांसदों के निलंबन का मुद्दा वापस लेने के मुद्दे पर अड़ा हुआ है। उसका तर्क है कि पिछले सत्र में हुई घटना के लिए इस सत्र में निलंबन कानून सम्मत नहीं है। वहीं सत्ता पक्ष ने स्पष्ट किया है कि निलंबित सांसद माफी मांग ले तो सब कुछ ठीक हो जाएगा।

किसानों को मुआवजे पर सरकार ने दिया बयान

किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों के परिजनों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के सवाल पर सरकार ने साफ कहा है कि कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के पास इसका कोई रिकॉर्ड नहीं है। ऐसे में मृतक किसानों के परिजनों को मुआवजे का कोई सवाल ही नहीं उठता है।

LIVE TV