तीसरे चरण का मतदान आज से थमा, कल गई कई दिग्गजों की होगी परीक्षा

लोकसभा चुनाव में प्रदेश में तीसरे चरण की दस सीटों पर चुनाव प्रचार रविवार शाम थम गया। इन सीटों पर 23 अप्रैल को सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। करीब 1.76 करोड़ मतदाता 120 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। इनमें करीब 95.5 लाख पुरुष औ्र 80.9 लाख महिला मतदाता हैं। वोटिंग के लिए 12,128 मतदान केंद्र तथा 20,116 मतदान बूथ बनाए गए हैं।

लोकसभा चुनाव

जिन सीटों पर चुनाव होगा उनमें मुरादाबाद में 13, रामपुर में 11, संभल में 12, फिरोजाबाद में 6, मैनपुरी में 12, एटा में 14, बदायूं में 9, आंवला में 14, बरेली में 16 तथा पीलीभीत में 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। इनमें प्रमुख रूप से रामपुर से फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा और सपा उम्मीदवार आजम खान, मैनपुरी से सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव और भाजपा के प्रेम सिंह शाक्य, बरेली से भाजपा के संतोष गंगवार और सपा के भगवत शरण गंगवार तथा पीलीभीत से भाजपा के वरुण गांधी और सपा के हेमराज वर्मा के बीच मुकाबला है।

प्रेरक प्रसंग : गुरू की बात को गिरिधारी भी नही टाल सकते

सातवें चरण की 13 सीटों पर नामांकन आज से
लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण की 13 सीटों के लिए अधिसूचना सोमवार को जारी होगी। पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी सहित महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज में सोमवार से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 29 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी ने बताया कि इन सीटों के नामांकन पत्रों की जांच 30 अप्रैल को होगी और 2 मई को दोपहर 3 बजे तक तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इस चरण में 19 मई को वोट डाले जाएंगे।

LIVE TV