लोकसभा चुनाव को लेकर सीएम योगी ने की सभी राज्यमंत्रियों से मुलाकात, जाहिर की नाराजगी

रिपोर्ट- अनुभव शुक्ला

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपने मंत्रीमंडल में शामिल सभी राज्यमंत्रियों से मुलाकात की। लोकसभा चुनावों से पहले सीएम की ये बैठक काफी महत्तवपूर्ण मानी जा रही है।

सीएम योगी

इस बैठक में सीएम ने राज्यमंत्रियों के कामकाज की समीक्षा की। साथ ही उन्हें लोकसभा चुनावों की तैयारियों में जुटने का संदेश दिया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट मीटिंग भी बुलाई थी।

लेकिन कैबिनेट मीटिंग से पहले सीएम ने सभी राज्य मंत्रियों के साथ मीटिंग की। इस दौरान सभी मंत्रियों को मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि वो अपने अपने प्रभारी जिलों में गौशालाओं के निर्माण पर नजर रखें।

इन लोगों को साथ लेकर बीजेपी को हराएंगे चाचा

अगर कोई कमी दिखे तो तुरंत इसकी जानकारी दें। साथ ही सीएम ने अपने राज्यमंत्रियों के कामकाज की समीक्षा भी की और उन्हें आवश्यक निर्देश भी दिये। हाल ही में कुछ राज्यमंत्रियों के निजी सचिव एक स्टिंग ऑपरेशन में पकड़े गए थे।

इससे सरकार की काफी बदनामी भी हुई थी। इस पर सीएम ने नाराजगी जताई वहीं लोकसभा चुनावों को देखते हुए इन मंत्रियों को अपने अपने जिलों में सक्रियता बढ़ाने के भी निर्देश दिये गये।

LIVE TV