लोकतंत्र की ताकत: इस हिंदू-बहुल गाँव ने मदरसे से पढ़े हाफ़िज़ को बनाया ग्राम प्रधान

रुदौली विधानसभा क्षेत्र के मवई ब्लॉक के एक हिंदू-बहुल गाँव ने राजनपुर के निवासी हाफ़िज़ अजीमुद्दीन खान को उनके ग्राम प्रधान के रूप में चुना है। हाफिज अजीम का परिवार इस गांव में बसने वाला एकमात्र मुस्लिम परिवार है। इस चुनाव में खड़े होने वाले हाफिज अकेले मुस्लिम उम्मीदवार थे।

अजीम को कुल 600 वोटों में से 200 वोट मिले हैं। बता दें कि राजापुर में 27 मुस्लिम मतदाता हैं और वे सभी अजीम परिवार से ताल्लुक रखते हैं। इस जीत को ईद का तोहफा बताते हुए अज़ीम ने कहा कि, “बाकी वोट हिंदुओं से आए हैं जिन्होंने मुझ पर अपना विश्वास दिखाया है।” अजीम पेशे से किसान है, और एक मदरसे से हाफ़िज़ और आलिम की डिग्री हासिल कर चुके हैं। उन्होंने खेती किसानी करने से पहले 10 साल तक मदरसे में पढ़ाया है। अज़ीम ने अपने ग्राम के विकास पर ग्राम प्रधान निधि खर्च करने, मूलभूत सुविधाओं को बढ़ाने और मनरेगा के तहत सभी को रोजगार प्रदान करने की योजना बनाई है।

LIVE TV