लॉकडाउन के दूसरे दिन 42 और नए मामले आए सामने

दुनिया के हर मुल्क में तबाही मचा रखी है. भारत में भी कोरोना वायरस के लगातार मामले आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 42 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. वहीं चार लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल  ने इसकी जानकारी दी.

लव अग्रवाल

गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए लव अग्रवाल ने बताया, ‘ कोरोना वायरस के 42 नए मामले पिछले 24 घंटे में सामने आए हैं. वहीं चार लोगों की मौत हुई है. अब तक 649 कोरोना पॉजिटिव केस हुए हैं.’

कोरोना वायरस संक्रमण की संख्या बढ़ रही है

उन्होंने आगे कहा कि कोरोना संक्रमण की संख्या बढ़ रही है. जिस दर से वे बढ़ रहे हैं वह अपेक्षाकृत स्थिर हो रहा है. हालांकि यह केवल प्रारंभिक ट्रेंड है. इसपर कुछ ज्यादा नहीं कहा जा सकता है.’

LIVE TV