लालबत्ती लगी इनोवा ने चाट के ठेले में मारी टक्कर, मौत

लालबत्ती लगी इनोवाहरदोई। उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई में राज्यमंत्री ओमकार सिंह यादव की लालबत्ती लगी इनोवा कार ने एक चाट वाले को रौंद दिया। सरकारी गाड़ी से हुए हादसे को देख लोग उत्तेजित हो गए और गाड़ी में तोड़फोड़ कर आग भी लगाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने हालात को संभाल लिया।

लालबत्ती लगी इनोवा

यह घटना सोमवार रात की है। पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है। वहीं, राज्यमंत्री का कहना है, “जिस गाड़ी से दुर्घटना हुई, वह मेरी पर्सनल गाड़ी नहीं है।”

शहर की राम नगर कॉलोनी निवासी मदन (30) पुत्र छोटेलाल चांद बेहटा में चाट का ठेला लगाता है। रोजाना की तरह सोमवार को भी वह रात में चाट बेचकर घर लौट रहा था। रास्ते में लखनऊ रोड पर रानी कटियारी हॉस्पिटल के पास तेज ऱफ्तार इनोवा ने उसे सामने से टक्कर मारते हुए रौंद दिया, जिससे मदन की मौके पर ही मौत हो गई।

सरकारी गाड़ी से युवक की मौत की खबर पाते ही लोग उत्तेजित हो गए और गाड़ी में तोड़फोड़ करने लगे। इसी बीच सूचना मिलने पर पुलिस बल पहुंचा और उत्तेजित भीड़ को किसी तरह शांत कराया। पुलिस ने गाड़ी के चालक मोहित सिंह को हिरासत में ले लिया है।

चालक ने बताया कि यूपी 32 जीबी गाड़ी प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री ओमकार सिंह यादव की है। वह बदायूं के सहसवान क्षेत्र के विधायक हैं। गाड़ी उन्हें बदायूं छोड़कर वापस लखनऊ जा रही थी।

वहीं ग्राम्य विकास राज्यमंत्री ओमकार का कहना है, “जिस गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ है वह मेरी गाड़ी नहीं, बल्कि राज संपत्ति की गाड़ी है। ये गाड़ी मुझे सहसवान छोड़कर लौट रही थी। रास्ते में एक्सीडेंट कैसे हुआ, इसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है।”

LIVE TV