लाखों रुपये की हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार !

रिपोर्ट – सूरज मौर्या

हाथरस : यूपी के हाथरस में कुछ दिन पूर्व हुई लाखों रूपये के गोल्ड मोहर (पान मसाला ) से भरे केंटर की लूट का हाथरस पुलिस ने खुलासा कर दिया।

पुलिस ने लूट में शामिल चार बदमाशों को चोरी की कार एवं लूटी हुई कैंटर और गोल्ड मोहर (पान मसाला ) के 88 कार्टन सहित बदमाशों के पास तमंचा कारतूस भी बरामद किये ।

हाथरस की कोतवाली चंदपा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है | कोतवाली चंदपा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चाचपुर फार्म हाउस से (गोल्डमोहर गुटका) प्लास्टिक के 88 कार्टन सहित पुलिस और SOG टीम ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

आपको बता दें के 21 अप्रैल 2019 को बदमाशों द्वारा केंटर गाड़ी के आगे मारुति कार लगाकर गोल्ड मोहर गुटखा के कार्टन को लूट कर घटना को अन्जाम दिया गया था।

दहेज के चलते शादी से किया इन्कार, मांगने वाला दूल्हा हुआ गिरफ्तार, सीसी टीवी में कैद हुआ हंगामा !

वहीं इस घटना के बाद से ही हाथरस पुलिस इन लूटेरों की तलाश में थी। वहीं मुखबिर की सूचना पर कोतवाली चंदपा पुलिस व SOG  टीम द्वारा घेराबंदी कर चार बदमाशों को तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।

वहीं तीन बदमाश भागने में सफल रहे पुलिस ने चोरों बदमाशों के पास से मारुति सिलेरियो नंबर:-UP 14 FT 5409, एक मोबाइल सैमसंग कीपैड, 88 प्लास्टिक कार्टन गोल्ड मोहर गुटखा व तमंचा-कारतूस बरामद किए हैं |

पकड़े गए बदमाशों में तीन अलीगढ़ और एक बुलन्दशहर का रहने वाला है | पुलिस द्वारा जब बदमाशों से पूछताछ की गई तो अतरौली में बदमाशों ने मोटरसाइकिल से 2 लाख की लूट की घटना भी कबूली और जो 3 बदमाश पुलिस से बच कर भागने में सफल रहे हैं वह तीनों बदमाश भी अलीगढ़ के रहने वाले हैं |

इस घटना का खुलासा करते हुए हाथरस SP ने जल्द ही बाकी तीनों लोगों को गिरफ्तार करने की बात कही है।

 

LIVE TV