… इस वजह से पुलिस के सामने ही स्पोर्ट्स व्यापारी ने खुद को लगाई आग

मेरठ जनपद में टीपी नगर थाने के गेट पर बुधवार रात को एक स्पोर्ट्स व्यापारी ने पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली। आरोप है कि पुलिस ने उसके मुकदमे में बैंक अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं की। इसको लेकर वह छह माह से चक्कर काट रहा था। थाने से दुत्कार मिलने पर व्यापारी ने आत्मदाह करने का प्रयास किया है। गंभीर हालत में उसे सफदरजंग अस्पताल दिल्ली के रेफर किया गया है। एसएसपी ने आरोपी विवेचक पर जांच बैठा दी है।

लगाई आग

शताब्दीनगर सेक्टर-5 निवासी रंजीत सिंह ठाकुर व जय कुमार पार्टनरशिप में स्पोर्ट्स का काम करते हैं। उनका खाता नवीन मंडी स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में है। आरोप है कि आठ माह पूर्व बैंक मैनेजर ने उसके खाते की गोपनीय जानकारी लीक कर दी। जिस कारण आर्थिक नुकसान हो गया। रंजीत सिंह ने टीपीनगर थाने में तहरीर दी थी। काफी प्रयास के बावजूद पुलिस ने केस नहीं लिखा। व्यापारी ने दिसंबर 2018 में टंकी पर चढ़कर आत्महत्या करने की धमकी दी थी, तब जाकर मुकदमा दर्ज हुआ था।

यूपी में आज से शुरू होगा मानसून सत्र, जगन प्रसाद गर्ग को श्रद्धांजलि देने के बाद होगी स्थगित

बुधवार सुबह रंजीत सिंह ठाकुर कई बार थाने पहुंचा। लेकिन इंस्पेक्टर ने मुलाकात नहीं की। आरोप है कि केस के विवेचक दरोगा नरेंद्र कुमार ने भी व्यापारी को फटकार दिया। रात करीब 9:45 बजे व्यापारी फिर थाने आया। आरोप है कि इस बार भी उसे फटकारकर बेइज्जत करते हुए थाने से भगा दिया गया। इससे क्षुब्ध होकर रंजीत सिंह ने थाने के गेट पर खड़ी अपनी बाइक से पेट्रोल निकाला और खुद पर उड़ेलकर आग लगा ली। इस दौरान उसकी बाइक में भी आग लग गई। आग लगते ही भगदड़ मच गई। पुलिस ने व्यापारी को केएमसी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां व्यापारी को 80 प्रतिशत झुलसना बताया गया।

लालू प्रसाद यादव की शुरुआत की गई गरीब रथ ट्रेन पर लगी रोक, अब AC में नहीं होगा सस्ता सफर

जांच के बाद कार्रवाई होगी 
व्यापारी द्वारा एक मुकदमा दर्ज है। व्यापारी जबरन बैंक मैनेजर पर कार्रवाई करने की जिद कर रहा था। उसने पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा ली है। विवेचक दरोगा की जांच कराई जा रही है।

LIVE TV