लगभग 200 घरों के CCTV हैक कर दूसरों के बेडरूम का लाइव वीडियो देखता था यह टेक्नीशियन, पकड़े जाने पर किया बड़ा खुलासा

सिक्योरिटी सिस्टम मुहैया करवाने वाली एक कंपनी के टेक्नीशियन ने जो हरकत तकरीबन 200 घरों में की उसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे। इस टेक्नीशियन ने कपल और महिलाओं के निजी पलों पर नजर रखने के लिए तकरीबन 200 घरों के सीसीटीवी हैक कर लियए। इसके लिए टेक्नीशियन ने तकरीबन 9600 बार कस्टमर के अकाउंट्स को एक्सेस किया।

आपको बता दें कि सीसीटीवी को हैक करने का यह मामला अमेरिका के टेक्सास से सामने आया है। जहां टेलिस्फोरो एविल्स नाम का एक टेक्नीशियन एडीटी कंपनी में काम करता था। यह कंपनी घरों और दफ्तरों के लिए सिक्योरिटी अलार्म सिस्टम मुहैया करवाती है। हालांकि टेक्नीशियन की हरकतों के बाद अप्रैल में एविल्स को नौकरी से निकाल दिया गया।

अमेरिका की एक अदालत में सुनवाई के दौरान एविल्स ने यह बात स्वीकार की कि वह खूबसूरत ग्राहकों की जासूसी करता था। वह तकरीबन साढ़े चार साल तक इस हरकत को करता रहा। वहीं जब उसे अदालत में दोषी करार दिया गया तो 5साल के लिए जेल भेज दिया गया। दरअसल एविल्स ग्राहकों के प्रोफाइल में अपनी मेल आईडी जोड़ देता था जिसके बाद वह एक्सेस कर उनके इंटिमेंट पलों को लाइव देखा करता था।

इस काम के लिए एविल्स पहले नोट बनाता था कि किन घरों में खूबसूरत महिलाएं रहती हैं। फिर वह आराम से उनके निजी पलों के वीडियोज को देखता था। हालांकि उसकी हरकत सामने आने के बाद कई ग्राहकों ने कंपनी पर मुकदमा करने की बात भी कही थी।

LIVE TV