लखनऊ: BSP प्रत्याशी कायम रज़ा खान ने थामा जरूरतमंदों का हाथ, मुश्किल घड़ी में राहत पहुंचाने का काम जारी

अमीर आग़ा। देश लगातार कोरोना महामारी की मार झेल रहा है। कोरोना संक्रमण दिन पर दिन अपना विकराल रूप दिखाने पर तुला हुआ है। वायरस की दूसरी लहर भारत के लिए किसी काल से कम नहीं है। इससे अब तक लाखों की संख्या में लोग प्रभावित हो चुके हैं वहीं हजारों की संख्या में लोग अपनी जानें गवां चुके हैं। भारत की हालत कोरोना महामारी के कारण दिन पर दिन नाजुक होती जा रही है। ऐसे में लोगों की सहायता करने के लिए कई जन प्रतिनिधि आम जन को राहत पहुंचाने का काम कर रहे हैं। जनता की सेवा करने के लिए यह लोग खुल कर मदद के लिए सामने आ रहे हैं।

इसी कड़ी में लखनऊ के 171 पश्चिम विधानसभा प्रत्याशी व बहुजन समाज पार्टी (BSP) के वरिष्ठ कार्यकर्ता कायम रज़ा खान लोगों की जितनी हो सके उतनी मदद कर रहे हैं। कोरोना महामारी से प्रभावित निचले टबके के लोगों को राहत सामग्री पहुंचा उन्हें सहारा देने का काम उनके द्वारा तेजी से किया जा रहा है। अपने कार्यक्षेत्र के अलावा उन्होंने अन्य इलाकों में भी राशन वितरण किया। अब तक उनके द्वारा हजारों की संख्या में लोगों को सहायता पहुंचाई जा चुकी है लेकिन काम अभी भी जारी है। इसे लेकर उन्होंने कहा कि हमसे जितना हो सकता है हम लोगों की सहायता करते रहेंगे। इसी के साथ उन्होंने कहा कि यह दौर कठिन जरूर है लेकिन अपनों के साथ जल्द कट जाएगा। फिलहाल उनका यह अभियान जनहित में जारी है। वहीं इस तरह की पहल से कायम रज़ा खान ने मदद की नई मिसाल पेश की।

LIVE TV