लखनऊ में बेकाबू ट्रक ने मारी कर को टक्कर, घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती

रिपोर्ट — शिवा शर्मा   / लखनऊ 

लखनऊ की सड़को तेज़ रफ़्तार का कहर रोज़ देखने को मिल रहा है , रात को एक बेकाबू कंटेनर ने होंडा सिटी कार को ज़ोरदार टक्कर मारते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया. तो वही उसी सड़क पर खड़े कंटेनर में एलपीजी लदा डीसीएम सुबह जा लड़ा. जिसमे चालक और लेबर बुरी तरह ज़ख़्मी हो गए जहा अस्पताल में वो ज़िंदगी और मौत की जंग लड़ रहे है.

लखनऊ

गाज़ीपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर 19 स्तिथ रिंग रोड पर भीषण सड़क हाडे से अफरातफरी मच गयी. सुबह एलपीजी घरेलू सिलिंडरों  से लदी डीसीएम अनियंत्रित होकर सड़क पर खड़े कंटेनर में जा घुसी

गालीमत थी के रफ़्तार इतनी तेज़ नहीं थी वरना गैस सिलिंडरों से भरा डीसीएम फट भी सकता था. पुलिस के मुताबिक़ डीसीएम चालाक अंगद और लेबर मिथलेश व साकाल इसी डीसीएम पर सुबह तकरीबन 7 बजे गुडम्बा के कुर्सी रोड स्तिथ भारत पेट्रोलियम के प्लांट से बाराबंकी स्तिथ गैस एजेंसी के लिए निकला था.

जानिए कैसे कुछ घंटे में मासूम के इलाज के लिए जुटाए गए 3 करोड़ रूपये …

लेकिन रास्ते में ही  डिवाइडर में फसी कार को बचाते हुए कंटेनर में जा घुसा जिसमे चालक व लेबर बुरी तरह फंस कर घायलहो गए.

बताते चले की देर रात इसी जगह होंडा सिटी कार को टक्कर मारते हुए कंटेनर लड़ा था. तभी रात से कंटेनर और कार चालक मौके से फरार हो गए थे इसी के चलते पुलिस बताती है ये भयंकर हादसा हुआ.

LIVE TV