लखनऊ के विधानसभा के सामने दम्पति ने किया आत्महत्या का प्रयास, मौजूद पुलिसकर्मियों ने बचाई जान

रिपोर्ट- शिवा शर्मा/लखनऊ

लखनऊ के विधानसभा के सामने उस समय हड़कंप मच गया. जब सुबह एक दंपत्ति अपने तीन बच्चों के साथ अचानक विधानभवन (लोकभवन) के सामने पहुंच अपने ऊपर मिट्टी का तेल डाल आत्मदाह करने का प्रयास किया.

आत्मदाह का प्रयास

इससे पहले दंपत्ति बच्चों के साथ अपने ऊपर तेल डालकर आग लगा पता कि मौके पर मौजूद महिला पुलिसकर्मीयो अपनी जान की बजी लगते हुवे उन्हें दबोच लिया।

इसकी सूचना मिलते ही मौके पर हजरतगंज कोतवाली की पुलिस पहुंची और पूरे परिवार को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई।

सावन के पहले सोमवार को छोटी काशी के नाम से मशहूर ‘गोला गोकर्णनाथ’ नगरी हुई शिवमय

पुलिस दंपत्ति से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई कर रही है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि सभासद के पति से परेशान परिवार ने विधानसभा के सामनेआत्मदाह का प्रयास किया है।

पीड़ित परिवार का आरोप है कि आरोपी पर सत्ता के दबाव में पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। बाराबंकी की सभासद और उसका पति जमीनों पर कब्जा कर रहा है।

जानकारी के अनुसार, घटना हजरतगंज थाना क्षेत्र का है। जहा बारबंकी से आय परिवार ने विधानसभा के सामने अन्य ऊपर मिटटी का तेल डाल अपनी जीवन लीला सम्पत करने का प्रयाश किया.

लेकिन मौके पर मौजूद महिला कर्मियों ने उन्हे पकड़ लिया और कारवाही का आश्वाशन दे उनके परिवार को थाने लेजाकर आगे की कारवाही मे जुट गई है.

पीड़ित परिवार की माने तो  लाल कोठी लखपेड़ाबाग के रहने वाले मोहम्मद नसीर ने बताया कि पूरे मोती मजरे तहसील नवाबगंज के ग्राम प्रधान उर्मिला सिंह ने भूमि नंबर 371 पर 30 फुट चौड़ाई 25 फुट लंबाई में 25 जून 1997 में रसीद दिया था।

जानिए दूब घास आपके मुंह के छाले ही नहीं बल्कि खूबसूरती के लिए वरदान साबित हैं , जाने कैसे…

तब से पीड़ित उस भूमि पर लकड़ी ,सोफा, कुर्सी का काम करता चला आ रहा था। 8 जून शाम 5:00 बजे प्रदीप मौर्य जो प्लॉटिंग की दलाली करता था और इस बार जब चुनाव हुआ तो चुनाव में प्रदीप मौर्य की पत्नी विधायक पद पर जीत गए और तब से तब आरोपी प्रदीप मौर्या उनसे ₹10000 की मांग करने लगा और हमारे ना देने पर आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर मेरी दुकान पर आग लगा दी और साथ ही धमकी दी कि यदि पुलिस में शिकायत करोगे तो गोली से मार देंगे.

इस घटना के कुछ दिन बाद दबंग फिर दोबारा अपने कुछ साथियों के साथ मेरी दुकान में रखा हुआ सारा सामान लूट लिया और मेरी दुकान पूरी तरह से तोड डाली जिसके बाद पीड़ित ने  इसकी शिकायत पुलिस व अन्य अधिकारियों से की साथ ही मुख्यमंत्री से भी की लेकिन कहीं भी सुनवाई नहीं हुई,पीड़ित की कही भी सुनवाई  नहीं हुई तो आज वह अपने पूरे परिवार के साथ विधानसभा पर आत्मदाह करने आए हुए थे.

वहीं पीड़ित ने बताया इसके चलते मैंने कई बार कई जगह पर धरना प्रदर्शन भी किया लेकिन कहीं भी कोई भी सुनवाई नहीं हुई दुकान टूट जाने से उनका परिवार तहस-नहस हो गया है और भुखमरी की कगार पर आ गया है.

सावन के पहले सोमवार को छोटी काशी के नाम से मशहूर ‘गोला गोकर्णनाथ’ नगरी हुई शिवमय

ना उनके बच्चे पढ़ाई कर सकते हैं ना कुछ जिसके चलते आज हम लोग अपनी जीवन लीला समाप्त करने के लिए विधानसभा मिट्टी का तेल लेकर आए थे क्योंकि जब मेरा परिवार भुखमरी से मर रहा है तो जिंदा रहकर करेंगे क्या इसलिए मुख्यमंत्री से न्याय मांगने  के लिए विधानसभा पर आए हैं और हम लोग चाहते हैं कि हमारे परिवार के साथ न्याय हो और आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई हो और हमारा जो भी सामान लूटा है वह वापस कराया जाए जिससे मैं अपना परिवार का पालन पासण कर सकू.

LIVE TV