लखनऊवासी जहरीली हवा में ले रहे हैं सांस, दिल्ली को पछाड़ एक्यूआई 272 के पार

लखनऊ। हमारे शहर की हवा देश में सबसे ज्यादा ‘जहरीली’ हो चुकी है। सोमवार को लखनऊ का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 294 पर पहुंच गया। चिंता की बात यह है कि लखनऊ की हवा में गाजियाबाद और दिल्ली जैसे शहरों से भी अधिक जहर पाया गया है। दिल्ली में एक्यूआई 249 रिकॉर्ड हुआ है।

लखनऊ

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के रिकॉर्ड के मुताबिक लखनऊ का एक्यूआई इस मौसम में पहली बार 294 पहुंचा है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में राजधानी की हवा बहुत खराब की श्रेणी में पहुंच सकती है। अभी 300 से कम एक्यूआई रहने पर यह खराब की श्रेणी में ही बनी रहेगी। रविवार को लखनऊ का एक्यूआई 272 रिकॉर्ड हुआ था। 24 घंटे में ही यह 300 के करीब पहुंच गया है। केवल छह अंक और बढ़ने के बाद शहर की हवा बहुत खराब हो जाएगी। वहीं, अभी ही कुछ इलाकों में एक्यूआई 300 के ऊपर बना हुआ है।

दो राज्यों में चुनाव के बाद आज बैंकों की हड़ताल, दिवाली पर भी बंद रहेंगे बैंक

आवासीय इलाकों में गोमतीनगर की हालत बुरी
सीपीसीबी लखनऊ में चार स्टेशनों पर वायु प्रदूषण की ऑनलाइन निगरानी करता है। इसमें आवासीय इलाकों में गोमतीनगर का एक्यूआई सबसे अधिक बना हुआ है। रात नौ तक इसका 24 घंटे का औसत एक्यूआई 311 रिकॉर्ड हुआ है। वहीं, औद्योगिक क्षेत्रों में तालकटोरा में सबसे अधिक हवा प्रदूषित है। यहां एक्यूआई 328 रिकॉर्ड हुआ है।

पीएम 2.5 बिगाड़ रहा हवा की सेहत
सीपीसीबी की रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी की हवा को प्रदूषित करने में सूक्ष्म कण पीएम2.5 जिम्मेदार है। इसके बढ़े होने की वजह निर्माण वाली साइट पर धूल उड़ने, वाहनों के गैस उत्सर्जन और सड़कों पर जमी धूल है। इसे नियंत्रित करने में लखनऊ के अधिकारी फेल हो रहे हैं। इससे पीएम 2.5 का स्तर लखनऊ में बढ़ता ही जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर दिन में हवा न चलती तो एक्यूआई सोमवार को ही 300 का आंकड़ा पार कर लेता।

LIVE TV