लंका प्रीमियर लीग में नहीं चला पठान का बल्ला, फैंस ने ट्वीटर पर मचा दिया हल्ला

श्रीलंका में बीते गुरुवार यानी 26 नवंबर से लंका प्रीमियर लीग (LPL) की शरुआत हुई। इसी बीच कोलंबो किंग्स (Colombo Kings) और कैंडी टस्कर्स (Kandy Tuskers) जैसी घाटक टीमें एक-दूसरे को मात देने मैदान पर उतरीं। यह मुकाबला इतना दिलचस्प था कि देखते ही देखते मैच सुपर ओवर की तरफ पहुंच गया। जिसमें कोलंबो किंग्स की टीम ने कैंडी टस्कर्स को हरा टूर्नामेंट की पहली जीत में अपना नाम दर्ज कराया। बता दें कि कैंडी टस्कर्स ने पहले बल्लेबाजी की जिस में उन्होंने कुल 20 ओवर में 3 विकेट खोते हुए 219 रन बनाए।

साथ ही रन चेसिंग करते हुए कोलंबो किंग्स की टीम ने भी 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 219 रन बनाए जिसके कारण मैच टाई हो गया। आपको बता दें कि कैंडी टस्कर्स की टीम में भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan ) शामिल थे। लेकिन वे इस मैच में अपनी हेमस्ट्रिंग की समस्या के कारण कुछ खास प्रदर्शन न कर सके। इरफान के इस बुरे प्रदर्शन को देखते हुए फैंस उन्हें ट्वीटर पर जमकर ट्रोल करना शुरु कर दिया।

इरफान ने इस मैच के दौरान सिर्फ 1.5 ओवर डाले जिसमें उनके हाछ एक भी विकेट नही लगा और उन्होंने कुल 25 रन कोलंबो किंग्स की टीम को दिए। इरफान मैच के दैरान अपनी हेमस्ट्रिंग की समस्या से काफी दिखे जिसके चलते वे अपने ओवर की आखरी गेंद नहीं फेंक पाए। इरफान के इस प्रदर्शन को देख ट्वीटर पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया।

बता दें कि ट्रोलिंग की एक वजह यह भी है क्योंकि इरफान ने आईपीएल के दौरान धोनी की फिटनेस को लेकर कई सवाल खड़े करते हुए उनकी आलोचना की थी। जिसके बाद फैंस ने मौके पर चौका मार इरफान की भी टांक खींची।

LIVE TV