दुनिया के 5 हैरतंगेज रेस्तरां, जहां थम जाती हैं अच्छे-अच्छों की सांसें

आज के समय में हर कोई इतना बिजी है कि उसके पास घर वालों और दोस्तों के लिए बिल्कुल समय नहीं बचता है, जिसमें वो उनके साथ बैठ कर दो पल सुकून से खाना तक खा सके. इसलिए जब इस बिजी समय में ऑफिस के कामों से फुर्सत मिलती है. तो हर कोई फैमिली और बच्चों के साथ समय बिताते हुए साथ खाना पसंद करता है. क्योंकि हम अक्सर सुनते है साथ खाने से प्यार बढ़ता है. तो आज हम आपको कुछ ऐसे रेस्टोरेंट बताएगें. जहां का खाना तो लाजवाब है साथ ही वहां बिताया पल आप के लिए यादगार बन जाएगा.

रेस्टोरेंट

इथा अंडरसी रेस्टोरेंट

यह रेस्टोरेंट समुद्र तल से 16 फीट नीचे बना है. यहां लोग खाने के साथ 180 डिग्री के पैनॉरमिक व्यू को एन्जॉय करते हैं.

सोनेवा किरी रिजॉर्ट

बैंकॉक के कोह कूद में बना सोनेवा किरी रिजॉर्ट काफी मशहूर है. यहां पर टूरिस्ट्स पेड़ के ऊपर बैठकर खाना खाते हैं. पेड़ों में लकड़ी से बनाए पॉड्स के अंदर खाना सर्व किया जाता है.

सिरोको रेस्टोरेंट, थाईलैंड

थाईलैंड का लेबुआ होटल अपनी खासियत के कारण दुनियाभर में मशहूर है. इस होटल की 63वें मंजिल पर रेस्टोरेंट सिरोको बना है. यहां पर लोग खुले छत पर खाने का मजा उठाते हैं.

पिज ग्लोरिया, स्विट्जरलैंड

स्विट्जरलैंड में बना ये रेस्टोरेंट बहुत ही खूबसूरत है. यहां पर आपको स्वादिष्ट खाना तो मिलेगा ही साथ में आप प्राकृतिक का नजारा भी ले सकते है.

ऐंगिल दू मिडी, फ्रांस

यह रेस्टोरेंट 12,605 फीट ऊंचे पहाड़ पर स्थित है. यह टूरिस्ट के आकर्षण का केन्द्र बना रहता है. यहां काफी संख्या में लोग पहुंचते हैं. इसके लिए लोगों को स्पेशल केवल कार सर्विस का इस्तेमाल करना पड़ता है.

LIVE TV