इंडिया का पहला ‘हवाई अड्डा’ जहां बिना टिकट यात्रियों को मिलती है हवाई सेवा  

रेस्टोरेंट का नामरोज-रोज घर का खाना खाकर बोर हो गए हैं तो लुधियाना के इस रेस्टोरेंट में खाने के साथ प्लेन की शानदार सवारी का भी लुत्फ उठा सकते हैं. लोग रेस्टोरेंट में जाकर फैमिली और फ्रेंड्स के समय बिताने का वक्त भी मिल जाता है. लुधियाना के दो भाईयों जसविंदर सिंह और मनजीत सिंह ने ऐसे ही एक रेस्टोरेंट को बनाया है, जहां खाने के साथ और भी बहुत कुछ कर सकते हैं. इन भाइयों ने एक पुरानी एयर बस को रेस्टोरेंट में बदल दिया है. अब लोग विमान में खाना खाने का मज़ा उठा सकेंगे. इस रेस्टोरेंट का नाम हवाई अड्डा है.

रेस्टोरेंट का नाम जान हो जाएंगे…

इसे कबाड़ में बदल चुकी एयर बस 320 से तैयार किया गया है. इस प्लेन को दिल्ली से 4 बड़े ट्रकों में लाया गया था. इसमें वैसे तो 180 लोग बैठ सकते हैं लेकिन हवादार रखने के लिए इसमें 72 लोगों की जगह बनाई गई है.

इसे एक साथ जोड़ने और रेस्टोरेंट का आकर देने में कई इंजीनियर्स ने अपना खून पसीना एक किया है.

इस काम को पूरा करने में चार महीने का समय लगा.

इसमें एक बेकरी, कैफ़े और पार्टी हॉल भी है. लुधियाना वालों के बीच ये एक बड़ा हिट साबित हुआ है.

फ़र्नीचर के अलावा इस प्लेन में सब कुछ वैसे का वैसा ही है. ये शुद्ध शाकाहारी खाना परोसते हैं.

LIVE TV