सावन महीने के मद्देनजर कांवड़ियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने ट्रेनों में बढ़ाए कोच

सावन माह के मद्देनजर रेलवे ने ट्रेनों में कोच बढ़ाने और कुछ ट्रेनों का ठहराव बढ़ाने का निर्णय लिया है। कांवड़ियों की सुविधा के लिए ट्रेनों को हरिद्वार तक यात्रा विस्तार किया गया है। दिल्ली से शामली के बीच चलने वाली डीआईएमयू को हरिद्वार तक यात्रा विस्तार किया गया है।

रेलवे

अलीगढ़ देहरादून लिंक एक्सप्रेस, देहरादून उज्जैन उज्जैनी एक्सप्रेस, देहरादून ओखा उत्तराखंड एक्सप्रेस ट्रेन को रायवाला, जबकि श्री माता वैष्णो देवी कटरा, ऋषिकेश श्री माता वैष्णो देवी कटरा हेमकुंड साहिब एक्सप्रेस और बाडमेर हरिद्वार लिंक एक्सप्रेस को मोतीचूर स्टेशन पर दो-दो मिनट का अतिरिक्त ठहराव बढ़ाया गया है। जबकि कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच बढ़ा गए हैं। बाडमेर हरिद्वार, हरिद्वार दिल्ली सहारनपुर देहरादून पैसेंजर ट्रेनों में दो-दो अतिरिक्त डिब्बे लगाए गए हैं। बरेली भुज आला हजरत एक्सप्रेस ट्रेन में तीन-तीन कोच बढ़ा गए हैं।

LIVE TV