रेलवे टिकट की कालाबाजारी बंद होगी, प्रभु को दिखाना पड़ेगा निशान

कालाबाजारीलखनऊ। तत्काल टिकट की कालाबाजारी को रोकने के लिए रेलवे सख्त कदम उठाने जा रहा है। नए नियम के तहत रिजर्वेशन काउंटर पर लोगों के अंगूठे का निशान लिया जाएगा। निशान लेने के बाद उनको टिकट दी जाएगी।

प्रयोग के तौर पर रेलवे इसकी शुरुआत दो प्रमुख स्टेशनों झांसी और ग्वालियर के साथ करने जा रहा है। रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि इस नियम के पूर्ण रूप से लागू हो जाने के कालाबाजारी पर अंकुश लगाया जा सकेगा।

कोई फेस्टिवल सीजन हो या गर्मी और सर्दी की छुट्टियां तत्काल टिकट की मांग इस दौरान बढ़ जाती है। ऐसे में टिकट बेचने वाले दलाल पहले से बुकिंग करके मनचाहे दामों में टिकट को बेचते हैं। इन दलालों को रोकने के लिए सरकार ने यह बड़ा कदम उठाया है।

एनसीआर की ओर से ‘पाम टोकन डिस्पेंसर सिस्टम’ झांसी और ग्वालियर में लगाया गया है। इसकी मदद से तत्काल टिकट बुक कराने वाले हर एक व्यक्ति के हथेली या अंगूठे के निशान को लिया जाएगा।

अगर कोई आदमी हफ्ते में दो बार टिकट करने आएगा तो उसे सिस्टम की मदद से पकड़ लिया जाएगा और उससे पूछताछ होगी। संबंधित स्थान पर रेलवे का सीसीटीवी भी रहेगा।

 

 

 

LIVE TV