रेलवे की सुविधा : लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों को मिलेगा गरमा-गरम खाना, आज से मिलना होगा शुरु

लंबी दूरी की ट्रेन के मुसाफिरों को फिर से गरमा-गरम खाना मिलेगा। उन्हें अब पैक्ड फूड की जगह पर किचेन में पकाया गया ताजा खाना परोसा जाएगा। एसी फर्स्ट के यात्रियों को तवे वाली रोटी भी मिलेगी। कोविड की वजह से ट्रेनों में मिलने वाला खाना बंद कर दिया गया था। इसे रविवार से शुरु किया जा रहा है।

रेलवे में खाना

एक जनवरी से सभी दिशाओं में चलने वाली ट्रेनों में इस तरह की सुविधा को शुरु किया जाएगा। फिलहाल 20 ट्रेनों में खाने की सुविधा मिलेगी। 7 दिसंबर तक 50 ट्रेनों में खाने की सुविधा मिलेगी।

रविवार को लंबी दूरी की ट्रेनों में ताजा खाने की सुविधा रेलवे शुरु करेगा। रविवार को प्रीमियम ट्रेनों में शुमार भोपाल शताब्दी, लखनऊ शताब्दी, कालका शताब्दी, श्रीमाता वैष्णव देवी जाने वाली वंदे भारत ट्रेन में आरआरसीटीसी यात्रियों को उनकी सीट पर खाना परोसेगा। जबकि जयपुर डबल डेकर, संगमित्र, अर्चना एक्सप्रेस, धनबाद-आंध्रप्रदेश एक्सप्रेस, कोरोमंडल एक्सप्रेस, हीराकुंड एक्सप्रेस समेत 20 ट्रेन में खाने की आपूर्ति की जाएगी। इसको लेकर गाइडलाइन भी जारी की गयी है।

LIVE TV