रेलयात्रियों को नहीं उठाना पड़ेगा अपना सामान, कुलियों के रेट को लेकर रेलवे ने शुरू की ये बड़ी पहल…

रेल यात्रियों को अब घर से (Luggage from Home) रेलवे स्टेशन सामान लाने ले जाने की जरूरत नहीं है। रेलवे खुद इसकी व्यवस्था करने जा रहा है। देशभर में इस सुविधा को सबसे पहले अहमदाबाद रेलवे स्टेशन से 23 से 26 जनवरी के बीच शुरू करने की योजना है। इसके बाद बेंगलुरु और नागपुर में इसकी शुरुआत होगी। पूर्वी भारत में पटना पहला जंक्शन होगा, जहां से यह सेवा शुरू होगी।

कैसे होगी लगेज की बुकिंग
यात्रियों को एजेंसी के ऐप और वेबसाइट पर बुकिंग का विकल्प होगा। ऐप एंड्रायड मोबाइल में डाउनलोड़ करना होगा। बैग के साइज, वजन और दूसरी जानकारी देनी होगी। इसके अनुसार शुल्क लगेगा। शुल्क स्टेशन से दूरी और वजन के हिसाब से तय होगा। इसके लिए अधिकतम दूरी 50 किलोमीटर और सबसे कम रेट 125 रुपये होगा। 10 किमी की दूरी और न्यूनतम 10 किलो के बैग का एक साइड का शुल्क 125 रुपये होगा।

बर्थ तक सामान ले जाने के लिए कुली का निर्धारित शुल्क भी लगेगा। एक से अधिक (अधिकतम पांच) लगेज होगा तो पहले लगेज का शुल्क 125 रुपये और बाकी के लिए 50-50 रुपये शुल्क होगा। लगेज की रैपिंग और सेनेटाइजेशन की सुविधा भी एजेंसी देगी। जीपीएस सिस्टम से आप अपने सामान की ट्रैकिंग कर सकेंगे। साथ में सामान का बीमा भी मिलेगा।

LIVE TV