रेलमंत्री सुरेश प्रभु का निर्देश, पहला सबूत मिलते ही जिम्मेदारी तय करें

रेलमंत्री सुरेश प्रभुनई दिल्ली| रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने उत्तर प्रदेश में हुए रेल हादसे के एक दिन बाद रविवार को कहा कि उन्होंने रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को शाम तक प्रारंभिक सबूत के आधार पर जिम्मेदारी तय करने का निर्देश दिया है। इस हादसे में 24 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। पता चला है कि जहां हादसा हुआ, वहां रेल ट्रैक की मरम्मत काम चल रहा था। यह देखकर ड्राइवर ने इमर्जेसी ब्रेक लगाई, जिस कारण यह भीषण दुर्घटना हुई।

आतंकवाद से निपटने के लिए फेक करेंसी से निपटना होगा : योगी

रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने दिए निर्देश

प्रभु ने ट्वीट में कहा, “रेलवे बोर्ड द्वारा परिचालन में ढिलाई की अनुमति नहीं दी जाएगी। मैंने सीआरबी को दिन के अंत तक प्रारंभिक सबूत पर जिम्मेदारी तय करने का निर्देश दिया है।”

उत्तर प्रदेश के मेरठ-सहारनपुर डिवीजन में शनिवार की शाम को ओडिशा से उत्तराखंड के हरिद्वार जा रही ट्रेन के 14 डिब्बे मेरठ-सहारनपुर के बीच पटरी से उतर गए।

मुजफ्फरनगर रेल हादसा : ऑडियो क्लिप में सामने आई हकीकत, आप भी सुनिए

पटरी से उतरने के बाद कुछ डिब्बे दूसरे डिब्बों पर चढ़ गए। इस दुर्घटना में करीब 156 लोग घायल हुए हैं।

रेलमंत्री ने लिखा, “घायलों को बेहतर उपचार मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए निगरानी रखी जा रही है।”

रेलवे के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने बताया कि रेलवे आयुक्त (सुरक्षा) प्रारंभिक जांच के लिए दुर्घटना स्थल पर पहुंचे हैं।

रेलवे के अधिकारी ने इस घटना के पीछे आतंकवादी साजिश के संदेह से भी इनकार नहीं किया है।

LIVE TV